Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

DlightNews

प्रशिक्षित गौ सेवक /कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता जिला देवास के प्रतिनिधि मंडल ने उपसंचालक श्री ओपी त्रिपाठी जी का आज सेवानिवृत्त (विदाई समारोह )कार्यक्रम में उपस्थित होकर महाकाल का चित्र भेट कर उनका स्वागत किया और ईश्वर से कामना की श्री त्रिपाठी जी दीर्घायु हो वह हमेशा स्वस्थ रहे व्यस्त रहें मस्त रहें गौ सेवक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह बैरावत,दीपक जी बैरागी, लोकेंद्र ठाकुर ,उपस्थित रहकर सभी ने उनका स्वागत किया जय श्री राम जय गौ माता की ⛳🙏🙏⛳प्रशिक्षित गौ सेवक /कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता जिला देवास के प्रतिनिधि मंडल ने उपसंचालक श्री ओपी त्रिपाठी जी का आज सेवानिवृत्त (विदाई समारोह )कार्यक्रम में उपस्थित होकर महाकाल का चित्र भेट कर उनका स्वागत किया और ईश्वर से कामना की श्री त्रिपाठी जी दीर्घायु हो वह हमेशा स्वस्थ रहे व्यस्त रहें मस्त रहें गौ सेवक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह बैरावत,दीपक जी बैरागी, लोकेंद्र ठाकुर ,उपस्थित रहकर सभी ने उनका स्वागत किया जय श्री राम जय गौ माता की ⛳🙏🙏⛳ गणेश जयसवाल कुसमानिया की रिपोर्ट

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम चिमली में ठाकुर मेहरबान सिंह जी कि सुपुत्री भावना  के विवाह समारोह में सम्मिलित हुआ बधाई शुभकामनाएं दी साथ में ठाकुर शिव सिंह राठौड़ जी

DlightNews

*थाना मांधाता के तेज तर्रार एस.ई.भृगुनाथ मिश्रा ने हमराही के साथ  क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खुशहाल गंज बाजार में किया पैदल गस्त** ब्रेकिंग प्रतापगढ़ तेजतर्रार एसपी सतपाल अंतिम के आदेश पर आज शाम खुशहाल गंज बाजार में  तेज तर्रार एस. एस .आई भृगु नाथ मिश्रा  के नेतृत्व मांधाता थाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खुशहाल गंज मंदिर से पैदल मार्च निकाल विश्व नाथ गंज बाजार से मांधाता तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों को भी चेक किया क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए  निरंतर हर चौराहे पर जाकर वाहन चेकिंग करना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों में संदेश दिया उनके साथ एस ई. ब्रम्ह देव यादव संजय पाल मनीष और मांधाता थाना क्षेत्र के सिपाही मौजूद रहे।

DlightNews

*सबका साथ सबका विकास हवा हवाई, दोनों हाथ से दिव्यांग खुशबू कुमारी, मुख्यमंत्री योगी सरकार के योजनाओं से टूटी उम्मीद* प्रतापगढ़ | उत्तर प्रदेश के सबसे बड़का जिला के नाम से चर्चित प्रतापगढ़ जिला, जहां पर एक कहावत सदियों से चली आ रही है की सौ पढा़ एक प्रतापगढ़ा और इसी कहावत को प्रतापगढ़ जनपद के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार खुद इस बात को बड़े गौरव के साथ बयां किए थे, और इस कहावत का भावार्थ यही निकलकर सामने आता है कि एक प्रतापगढ़ा सौ पढ़ा पर भारी पडा, उसी प्रतापगढ़ चर्चित बड़का जिला प्रतापगढ़ जिला की एक बेटी अपने दोनों हाथ से लगभग 6 वर्ष की आयु में ही दिव्यांग हो गई थी ट्यूबल की मशीन के चपेट में आ जाने से बचपन में ही दोनों हाथ कट गया था पीड़िता खुशबू कुमारी पिता श्यामलाल निवासिनी गांव सभा बिबियाकरन पुर की रहने वाली हैं गांव सभा से लेकर तहसील विकासखंड जनपद एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारी दिव्यांग खुशबू कुमारी के मदद करने के लिए बने हैं सभी जिम्मेदार अधिकारी अनजान, पट्टी तहसील के अंतर्गत आता है गांव सभा बिबियाकरन पुर विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम जनपद प्रता...

DlightNews

*युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष मे किया मतदान* *छात्र व युवाओं के प्रति सदैव समर्पित रहते है देवेंद्र प्रताप सिंह -कुलदीप पाण्डेय* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर-अयोध्या स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह  को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने मतदान स्थल पर वोट किये। संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोरखपुर महानगर के गोरक्षनाथ मंदिर समीप महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज मे पहुंचकर परिवार के साथ स्नातक चुनाव मे प्रथम बार मतदान किये। कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर-अयोध्या स्नातक क्षेत्र से आनेे वाले गोरखपुर महाराजगंज कुशीनगर देवरिया आदि विभिन्न जिलों मे संगठन के सैकड़ों मतदाता कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र प्रताप सिंह के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अपना बहुमूल्य वोट किये।संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगभग 500 छात्रों व युवाओं को जोड़कर चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे वोट करने व सिंह  को विजयी बनाने का संकल्प लिया थ...

DlightNews

*इंडियन हुमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी की अध्यक्षता में आज संगठन के नए सदस्यों को जोड़ा* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 30 जनवरी 2033 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संगठन सदैव मानव हितों के कार्य को करता रहा है और ऐसे तमाम समाजसेवियों, जागरूक नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोगों को जोड़ता चला रहा है  जो देश हित समाज हित के कार्यों में रुचि रखते हैं ,मानवहितों के प्रति  कार्य करते हो  संगठन में उनका स्वागत है। महासचिव शहाब हुसैन ने बताया कि इंडियन ह्यूमन राइट्स सदैव मानव हितों के कार्य को करता चला रहा है। उन्होंने बताया कि मानव अधिकार वे अधिकार है जो केवल इसलिए है क्योंकि हम मनुष्य के रूप में मौजूद  हैं। उन्हें किसी भी राज द्वारा प्रदान नहीं किया गया है। वे जीवन के मौलिक अधिकार जैसे शिक्षा, भोजन ,काम ,स्वास्थ्य और स्वतंत्रता के अधिकार से लेकर अन्य अधिकारों के साथ जीवन जीने लायक बनाते हैं। प्रत्येक मानव को मौलिक अधिकार व स्वतंत्रता के साथ जीने का जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी बताया कि टीम के कार...

DlightNews

आज कुसमानिया में संगीता पोरवाल आशा कार्यकर्ता द्वारा एचबी डीसी के अंतर्गत घर घर जाकर बच्चों का वजन एवं बच्चों की जांच की गई एवं उसका वजन लिया गया और उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ में स्वास्थ्य केंद्र के साथी उपस्थित रहे गणेश जयसवाल की रिपोर्ट

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम पिवडाय में जगदीश जी के पुजनीय पिताजी श्रीमान जयराम जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम सेमलिया चाउ में युवा कांग्रेस के दबंग नेता भरत सिंह चौहान जी के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी  शुभ विवाह

DlightNews

कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ गो-सेवक कल्याण संगठन जिला देवास का सम्मेलन सम्पन्न हुआ  प्रशिक्षित गो-सेवक /कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ का वाषिर्क अधिवेशन (सम्मेलन) पशु चिकित्सालय परिसर देवास मै रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ.त्रिपाठी जी उपसंचालक महोदय देवास,कार्यक्रम की अध्यक्षा गम्भीरसिंह राजपूत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, विशेष अतिथि सभी ब्लॉक के शल्य चिकित्सा अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकरणीय सदस्य की उपस्थिति मै सुरेन्द्रसिंह झाला जिला सवरक्षक ने साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर सभी अतिथियो का स्वागत किया स्वागत भाषण नरबतसिह वाडिया ने दिया संगठन की मांग पत्र का वाचन हरिसिंह बैरावत प्रदेश उपाध्यक्ष ने की किया अतिथियो के द्वारा सभी प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भधान/गो-सेवक कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ को परिचय पत्र वितरण किया सभी वरिष्ठ शल्य चिकित्सा अधिकारी व उपसंचालक महोदय ने अपने उद्बोधन मै कहा की इन कार्यकर्ताओ के बिना विभाग अपनी प्रगति कर ही नही सकता इनकी जाइज मांग पर विचार करना चाहिए यह हमारी महत्वपूर्ण कडी है कार्यक्रम मै उपस्थित, जिला कार्यकरणीय सदस्य ब्लाक अध्यक्ष, देवीसिंह यादव...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम अर्जुन बरोदा में देवकरण जी चिंतामन जी की के पुजनीय माताजी श्रीमती ताराबाई चौधरी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे

DlightNews

एवरग्रीन एवं बनी ठनी प्रेजेंट्स आज एवरग्रीन सोसायटी एवं बनी ठनी मेकओवर ने किया बसंत क्वीन का आयोजन बसंत क्वीन का ताज सजा राखी गंगवार के सर फर्स्ट रनर अप रही कविता अरोड़ा सेकंड रनर अप रही शेफाली कालरा गेम की विजेता भी रहीं राखी गंगवार जज पैनल में बैठी सपना कमाल एवं आराधना सिंह आज की गेस्ट राखी सागर एवं मनीषा अहूजा रहे तुम्हें एवरग्रीन अध्यक्ष अंजना सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

*ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन गोरखपुर की मासिक बैठक हुआ सम्पन्न*  *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 29 जनवरी 2023 ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन गोरखपुर की मासिक बैठक  गोविंद बल्लभ पंत पार्क में  डॉ सतीश चंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों प्रकाशको सहित समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के तमाम संवाददाता शामिल हुए। सभा का सफल संचालन  राजन सिंह  "सूर्यवंशी" ने किया।  ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन गोरखपुर (AISNA) के सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य संगठन की बैठक में पत्रकारों की समस्याएं और आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद का दायित्व निभा रहे उमेश चंद्र मिश्र  ने कहा कि दिन प्रतिदिन स्माल न्यूज़ पेपर की अनदेखी बढ़ती जा रही है। उन्हें सहयोग प्रदान करने के बजाए उनके साथ भेदभाव बरता जाता है ।जब की आजादी की लड़ाई में लघु समाचार पत्रों ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा की इसके लिए जितना जिम्मेदार सरकारी एजेंसियां है उतने ही जिम्मेदार हम...

DlightNews

*सूर्यकुण्ड धाम के सचिव को विश्व हिन्दू परिषद गोरखपुर विभाग मन्त्री बनाये जाने पर स्वयंसेवको ने किया अभिनन्दन* *शीतल मिश्रा को विश्व हिंदू परिषद का विभाग मंत्री बनाए जाने पर हर्ष* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्र को विभाग मंत्री बनाए जाने पर स्वयंसेवकों में हर्ष की लहर। समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय योजना बैठक जो कि 28 और 29 जनवरी को देवरिया में सम्पन्न हुई। उस में शीतल कुमार मिश्रा को गोरखपुर विभाग का विभाग मंत्री के नवीन दायित्व दिया गया। पूर्व में शीतल मिश्रा जी बजरंग दल के प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे। प्रांत की योजना बैठक में प्रशिक्षण प्रमुख के साथ ही विश्व हिंदू परिषद का विभाग मंत्री का नवीन दायित्व भी दिया गया। शीतल कुमार मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं। बाल्यकाल से ही संघ के विभिन्न दायित्व में रहने के बाद विश्व हिंदू परिषद में नए दायित्व के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उक्त घोषणा ...

DlightNews

*विवेकानंद यूथ अवार्ड लेकर लौटे विशाल साहू का हुआ भव्य स्वागत* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 29 जनवरी 2023 यूपी दिवस के मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सम्मानित हुए थे विशालजिले के इतिहास में पहली बार विशाल को मिला विवेकानंद यूथ अवार्ड राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में बीते दिनों उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल आंनदी बेन पटेल व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले के लार कोइरी टोला वार्ड निवासी साहू विशाल कुमार गुप्ता को युवाओं का सर्वोच्च पुरस्कार विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया था। रविवार को विशाल के जिले में प्रथम आगमन सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सलेमपुर रेलवे स्टेशन से उतरने से पहले ही सैकड़ो लोग  फूल मालाओं व ढ़ोल नगाड़ो के साथ उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात अपने समर्थकों के साथ उन्होंने सलेमपुर में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नवलपुर, सहजौर, रावतपार अमेठिया, भूडूसरी, धवरिया के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। लार नगर में प्रवेश करते ही यूथ आइकॉन विशाल ने श...

DlightNews

सड़क हादसे में पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, घर में मचा कोहराम  जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे शंखा पुल के पास साइकिल सवार बुजुर्ग को पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला भोले नगर वार्ड नंबर 15 निवासी अंजुम टेलर के बड़े भाई बाबू हुसैन उम्र 50 वर्ष बलिया गांव में कपड़े सिलने का काम करते हैं, वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे शंखा पुल के पास मुर्गे से भरी पिकअप गाड़ी ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाबू हुसैन की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद भाग रहे पिकअप गाड़ी चालक को पुलिस ने पीछा कर टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया, पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक बाबू हुसैन की मौत की खबर सुन उनके घर में कोहराम मच गया, बाबू हुसैन की मौत की खबर सुन पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, बख्तियार अहमद अंसारी, मोहम्मद अहसान रजा अंसारी, अंजुम टेलर आदि कस्बे...

DlightNews

आज डायमंड पैलेस इंदौर दैनिक अग्नि भारत समाचार परिवार की ओर से स्वास्थ्य शिविर रखा गया था विशेष रुप से बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के नेशनल मिनिस्टर दैनिक अग्नि भारत समाचार क्राइम रिपोर्टर शंकर पवार जी का जोरदार स्वागत किया गया स्वागत करता बंजारा जन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश जी मनावत दैनिक अग्नि भारत समाचार के संपादक अमीन मोहम्मद भाई बंजारा मजदूर संगठन के मध्य प्रदेश सचिव गणपत नायक एवं मित्रगण शंकर पवार की जोरदार स्वागत किया🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌👍👍👍👍👍

DlightNews

*एसपी सिटी को युवाओ ने सौंपा एक सुत्रीय ज्ञापन, पुलिस बुथ लगने की मिली स्वीकृति*   *जनता के हित के लिए सभी वार्डो में हो एक पुलिस बुथ--  कुलदीप पाण्डेय*  *बरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 28 जनवरी को समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व तथा प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय  के मार्गदर्शन में शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं वार्ड वासियों ने जनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु मोहल्ला निजामपुर से लेकर इलाहीबाग बहरामपुर एवं तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक से दो पुलिस बुथ की मांग को लेकर समाजिक संस्था के युवा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कार्यालय पूर्व आरटीओ आफिस स्थल पहुंचकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई साहब को एक सुत्रीय ज्ञापन सौंपा । मांग पत्र को देखकर एसपी  ने आश्वासन दिया कि हमारे और आप  दोनो के प्रयास से बहुत जल्द आपके द्वारा चिन्हित स्थानो पर पुलिस बुथ स्थापित कर दिया जाएगा । इस दौरान कुलदीप पाण्डेय व निखिल गुप्ता ने कहा कि आए दिन इस क्षेत्रों मे अराजक तत्वों द्वारा दिन प्रतिदिन घटनाएं देखने को मिल र...

DlightNews

*सीपीएल चौहान प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता 17 वा संस्करण का आयोजन हुआ संपन्न गोरखपुर* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*  गोरखपुर 26 जनवरी 2023 भगवानपुर चौहान टोला फर्टिलाइजर इंदिरा गेट निकट क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया ।अपनी टीम के साथ प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन वह आगे और भी अच्छा प्रदर्शन एक पेंसिल रहे इनको नगद पुरस्कार मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवन केयर हॉस्पिटल एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीता चौहान व विशिष्ट अतिथि डॉ श्वेता मिश्रा (स्त्री रोग व बांझपन विशेषज्ञ) बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर साथ ही कार्यक्रम में सहयोगी व सम्मानित रमेश साहनी सभासद प्रत्याशी वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर धर्मराज चौहान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी राजकुमार चौहान सभासद बरगदवा, अभिषेक सिंह प्रत्याशी सभासद (उर्वरक नगर) घनश्याम चौहान राकेश चौहान प्रधान का विशेष उपस्थिति के तहत विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। इस कंपटीशन में शामिल टीम द्वारा किए गए प्र...

DlightNews

बुरहानपुर के टीआई साहब ने थाने पर चाय पिलाने के लिए बुलाया अरोदा के सरपंच साहब के बचपन के मित्र जय सेवालाल💐💐👏👏

DlightNews

*पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या को पूरी ताकत से जिताना हैं।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 27 जनवरी 2023 पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या को पूरी ताकत से जिताना हैं।शिक्षित आज बेरोजगार हैं, स्नातक परेशान हो रहे हैं भाजपा सरकार ने केवल बेरोजगारी बढ़ाई है। शिक्षित लोग सपा के साथ हैं।पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा सपा का है लेकिन भाजपा नई पेंशन जबरन थोप रही हैं। भाजपा ने वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन का वादा किया था लेकिन कुछ न होने से निराशा है। शिक्षकों की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।हम सभी शिक्षक और स्नातकों से मदद मांग रहे हैं.आज शिक्षित वर्ग सपा की तरफ देख रहा हैं। अब 2024 की लड़ाई चल रही है जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रहीं हैं ।यह चुनाव ईवीएम से नहीं हो रहा है आगे भी ईवीएम से चुनाव बंद करना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यह पढ़े-लिखे लोगों का चुन...

DlightNews

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा  इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की  प्रभारी पूरूषोत्म दास गुप्ता ए डी एम प्रशासन एवं सुनीता पटेल डिप्टी डी एच ई आई ओ हुई सम्मानित*      *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर जनपद में स्थापित इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से जिले से कोविड को कमांड करने के लिए अलग अलग कार्य के लिए टीम गठित कर मिशनमोड मे कार्य हुआ। कमांड सेंटर बेहतर तरीके से कार्य करे उसके लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी बनाया गया  ए डी ए प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता कोविड के तीसरे फेज मे योगदान दिये जिसके  लिए सम्मानित हुए ।वही स्वास्थ्य विभाग से सुनीता पटेल इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी के तौर पर कोविड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फेज मे सराहनीय योगदान हेतू जिलाधिकारी द्वारा हुई सम्मानित , नीरज श्रीवास्तव एवं अंकीता गुप्ता तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर योगदान दिये कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए डाक्टर नेहा सिंह एवं बंदना श्रीवास्तव हुई सम्मानित जिलाधिकारी द्वारा  प्रभारी सुनीता पटेल के कार्यो को सराहा गया मुख्य चिकित्सा अधि...

DlightNews

*समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय बने गोरखपुर युवा रत्न* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* *गोरखपुर*  महानगर के राजेन्द्र नगर पश्चिमी निवासी पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के एकलौते पुत्र युवा जनकल्याण समिति नामक संस्था के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराजगंज जिला के निचलौल क्षेत्र में आयोजित राम नरेश शिक्षण सेवा संस्थान में सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे तिरंगा पट पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर गोरखपुर युवा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।  उपस्थित अतिथि गण वाचस्पति सिंह जी तहसीलदार निचलौल,पंकज तिवारी जी प्रबंधक व निदेशक वी एस एस आर पी सी कालेज सिसवां बाजार,अवधेश चौबे जी पूर्व जिलाफोरम न्यायधीशमहाराजगंज, एवं विद्यालय के प्रबन्धक राजेश्वर दूबे जी तथा कार्यक्रम आयोजक पशुुपतिनाथ दूबे जी द्वारा कुलदीप पाण्डेय को समाजसेवा के क्षेत्र में विगत एक दशक से उत्कृष्ट कार्य करने जैसे समाज में शिक्षा का अलख,भूखमरी से बचाने हेतु असहाय जरूरतमंदों कि सेवा,पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान,समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने आदि विभिन्न क्षेत्रों मे...

DlightNews

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ **खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गये युवक की  करेंट लगने से हुई मौत **  थाना मांधाता के बुआपुर गांव का लाल बहादुर पटेल पुत्र राजा राम पटेल उम्र करिबन 45 साल    छिड़काव करने सहिजन पुर गांव गया था बिजली का करेंट खेत में दौड़ रहा था चपेट में आने से दवाई का छिड़काव कर रहे युवक की मौत  तत्काल गांव के कुछ लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मांधाता लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया बुआ पुर प्रधान देल्हूपुर  कोतवाल  यस आई सहित सैकड़ों लोगों से अधिक की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में  मौजूद परिवार में कोहराम पुलिस कानूनी कार्यवाही प्रारंभ पोस्ट मार्टम के लिए भेजी गई  परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। धर्मेन्द्र दुबे प्रतापगढ से

DlightNews

*गंगोत्री देवी महाविद्यालय मे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस*  न्याय समता और बंधुता हम सबके लिए पुनीत आदर्श:सुधा मोदी  संकट एवं चुनौतियों का मुकाबला करने में नारियों की भूमिका अग्रणी:सुनीषा श्रीवास्तव   संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का लें संकल्प : रीना त्रिपाठी *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर । गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्कूल ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी  विशिष्ट अतिथि स्वर सागर संगीत संस्थान की अध्यक्ष सुनीषा श्रीवास्तव व अध्यक्षता महाविद्याल की संरक्षिका रीना त्रिपाठी ने किया। महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र व प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला के साथ नर्सिंग की प्रधानाचार्य लौरिटा याकूब ने सर्वप्रथम आंगतुक अतिथियों का स्वागत कर भारत मां को नमन करके वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। देशभक्ति गीत, भाषण के साथ ही देश के वीर सपूतों को याद  क...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर सी.आर.सी. में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजनों ने जहां अलग-अलग गीतों तथा संगीत के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज  मधुकर ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारी औरकर्मचारीगण मौजूद रहे।

DlightNews

*व्हीलचेयर दिव्यांग जनों हेतु एक वरदान: मंजेश कुमार* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*  गोरखपुर सीआरसी  में दिव्यांग बच्चों के प्रयोग में आने वाले व्हीलचेयर के प्रयोग की विधि,उसके महत्व तथा कुशल संचालन हेतु एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सीआरसी गोरखपुर के ऑर्थोटिक्स प्रोस्थेटिक श्री मंजेश कुमार ने संबोधित किया एवं बताया कि व्हीलचेयर को कैसे प्रयोग में लाया जाए, जिससे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाया जा सके तथा बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से दिव्यांग को इनडोर आउटडोर मोबिलिटी  प्रदान किए जा सके, व्हील चेयर चेयर के अन्य पहलुओं जैसे ब्रेक लगाना, लॉक करना या रैंप पर चढ़ाई के दौरान पीछे की तरफ रखने के बारे में बताया l कुछ तकनीकी बातों को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया जिसमें व्हीलचेयर के विभिन्न प्रकारों तथा उनके भागों के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम को सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी निदेशक श्री सुनील सिरपुरकर ने भी संबोधित किया तथा बताया कि सीआरसी गोरखपुर इससे संबंधित अन्य विभिन्न वेबिनार का भी आयोजन करता रहेगा l इस विषय को म...

DlightNews

*साहू कल्याण समिति द्वारा 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।* *वरिष्ठ संवाददाता -बी.पी.मिश्र* गोरखपुर साहू कल्याण समिति के साहू धर्मशाला  खजांची चौराहा मेडिकल रोड 74 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 100 की तादाद में साहू समाज के लोग इस राष्ट्रीय महापर्व पर शामिल रहे ।अनेकों अधिवक्ताओं ने अमर शहीदों वा क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही अमर सपूतों जो देश रक्षा में शहीद हुए उनको श्रद्धांजलि भी दी गई ।कार्यक्रम का संचालन जी.के. गुप्ता महामंत्री द्वारा की गई वरिष्ठ सलाहकार लाल जी गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था ।तभी से हम सब भारतीय कहलाने का अधिकार प्राप्त हुआ उसी क्रम में भारत देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा गणतंत्र दिवस के र मनाया जाता है ।महामंत्री पी.के गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सो स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित लालजी गुप्ता ,बी.पी. ग...

DlightNews

*एम. ए. एकेडमी एवं सनराइज कोचिंग सेंटर के संयुक्त  तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन* *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*        गोरखपुर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एम. ए. एकेडमी एवं सनराईज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि  एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति पेश की है जिसके लिए मैं संस्था की पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करता हूं। मुख्य अतिथि  उप निरीक्षक रतन कुमार पांडेय जी ने कहा कि मानव एवं समाज के कल्याण के लिए शिक्षा अति आवश्यक है इसलिए आज के वक्त में अभिभावकों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें। मुख्य अतिथि गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी , प्रभारी एंटी करप्शन कोर ऑफ इंडिया प्रवीण शास्त्री जी ने कहा कि  यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इतने शानदार कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया हूं। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित   अत...

DlightNews

**74वें गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएं। मोहम्मद रजी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन।**  *वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर काली मंदिर ,गोलघर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पाण्डेय रहीं। विशिष्ट  अतिथि जनों में इण्डियन ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय संरक्षक सुभाष दुबे, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष  एवं इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के  प्रदेश संरक्षक योगेंद्र नाथ दुबे , इंडियन जर्नलिस्ट्स  एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज कुरैशी,संपादक शहर खबर कमलेश श्रीवास्तव, अल्फलाह सोसायटी के चेयरमैन अफरोज आलम, सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी शाहाब हुसैन , इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के  डॉ शकील अहमद,अजमेर खान रहे। मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी ने पुष्प देकर स्वागत किया। पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय जी ने कहा देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश बना था । गोरखपुर से बंधु सिंह ,मे...

DlightNews

मानावत पब्लिक स्कुल में 74 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि वार्ड क्रमक 01 पार्षद श्री महेश चौधरी ,पूर्व पार्षद श्री भारत पारीख ,श्रीमती अलका सैनी ,श्रीमती कल्पना भंडारी ,श्री नथूसिंग पंवार, संस्था अध्यक्ष प्रकाश मानावत उपस्थित थे