*स्वामी विवेकानंद जयंती पर अन्तर्राष्ट्रीय लोकमत अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र*गोरखपुर 12 जनवरी 2023 समाजिक संस्था युवाजनकल्याण समिति के तत्वावधान मेअग्रवाल भवन आर्यानगर में स्वामी विवेकानन्द जी के 160वीं जयंती समारोह पर स्वामी विवेकानन्द अन्तर्राष्ट्रीय लोकमत अवार्ड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय तथा संयोजक निखिल कुमार गुप्ता रहे।समारोह का शुभारम्भ बतौर अतिथि उपस्थित व्यापार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन कोतवाली थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा ,वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी ,वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव , दुर्गेश त्रिपाठी तथा संस्थापक के हाथों दीपप्रज्वलित कर विवेकानन्द जी के प्रतिमा पर पुष्पअर्पण करके किया गया।
संस्था अध्यक्ष व कार्यक्रम मुख्य आयोजक कुलदीप पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा नृत्य संगीत कविता भाषण आदि से समारोह मे चार चांद लगा दिये।अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने यह भी बताया कि संस्था विगत कई वर्षो से 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती पर उत्सव के साथ युवा समाजसेवियो के मनोबल को बढ़ाने तथा उत्कृष्ट समाजसेवीयों को सम्मानित करने का कार्य करते चली आ रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए कला-संस्कृति,समाजसेवा,खेल-कूद, चिकित्सा,पर्यावरण संरक्षण, नारी शक्तिकरण ,सुरक्षा व्यवस्था तथा पत्रिकारिता आदि विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाले 40समाजसेवियों एवं 5 उत्कृष्ट संस्थाओ को मोमेंटो और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम मेप्रतिभाग किये गये 12 बच्चों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया.अध्यक्षता कर रहे संस्थापक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आजकल के युवा अपने सामाजिक जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से भटक गये है जिसका कारण है कठिन परिश्रम करने के पश्चात भी रोजगार ना मिलना,विवेकानन्द जी ने युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव तत्पर रहने और प्राप्त करने कि सीख दिये है।उन्नीसवी सदी में विश्व के सामने भारत के आध्यात्मिक विचारों और सहिष्णुता को अपने व्यक्तित्व कौशल से प्रस्तुत करने वाले अद्भुत सन्यासी स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवनकाल में भारत को एक नयी चेतना से ओतप्रोत किया।उपस्थित अतिथि पुष्पदंत जैन जी व सुधा मोदी जी व रणधीर मिश्रा जी ने कहा कि विवेकानन्द जी आध्यात्म भारत की प्राचीन संस्कृति हिन्दू धर्म द्वारा दूसरे धर्मों को प्रश्रय देकर उन्हें गले लगाने के साथ-साथ सर्वधर्म सम्भाव और भारत की स्वाधीनता में अपना अतुलनीय योगदान दिया.
स्वामी जी ने भारत की युवा शक्ति को आह्वान किया, हे वीर-हृदय युवक वृन्द उठो जागो, और आगे बढ़ो देशभक्त बनो।
संस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि भायुजस के युवाओं ने मनाया विवेकानन्द जी कि जयंती
राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं के लिए महापर्व के समान है।युवाओं को अपने सकारात्मक कार्य के प्रति आज संकल्पित होकर प्रण लेना चाहिए कि सदैव सत्य के मार्ग पर चलना है तथा विवेकानन्द जी के विचारों से प्रेरणा लेना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम में रमेश पाण्डेय,अखिलेश मल्ल,राहुल श्रीवास्तव,नितिन श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, राहुल मिश्रा,आदित्य पाण्डेय गोविंद तिवारी,पशुपति नाथ दुबे, अनमोल अग्रहरि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सम्मान प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से रजत मिश्रा मिन्नत गोरखपुरी, शैलेश गुप्ता,आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, वसुंधरा वाला नितेश गोरखपुरी, गगन अरोरा आदि लगभग 40 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment