*सूर्यकुण्ड धाम के सचिव को विश्व हिन्दू परिषद गोरखपुर विभाग मन्त्री बनाये जाने पर स्वयंसेवको ने किया अभिनन्दन*
*शीतल मिश्रा को विश्व हिंदू परिषद का विभाग मंत्री बनाए जाने पर हर्ष*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्र को विभाग मंत्री बनाए जाने पर स्वयंसेवकों में हर्ष की लहर। समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय योजना बैठक जो कि 28 और 29 जनवरी को देवरिया में सम्पन्न हुई। उस में शीतल कुमार मिश्रा को गोरखपुर विभाग का विभाग मंत्री के नवीन दायित्व दिया गया। पूर्व में शीतल मिश्रा जी बजरंग दल के प्रांत के प्रशिक्षण प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे। प्रांत की योजना बैठक में प्रशिक्षण प्रमुख के साथ ही विश्व हिंदू परिषद का विभाग मंत्री का नवीन दायित्व भी दिया गया। शीतल कुमार मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं। बाल्यकाल से ही संघ के विभिन्न दायित्व में रहने के बाद विश्व हिंदू परिषद में नए दायित्व के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उक्त घोषणा के समय प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान परमेश्वर जी, प्रांत मंत्री श्रीमान नरेंद्र जी, प्रांत सह मंत्री श्रीमान शगुन जी जैसे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment