*इंद्रा हॉस्पिटल के तरफ़ से एक चिकित्सा स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया*,
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 21 जनवरी 2023 बोदरवार ग्राम सभा के शेष पुरवा मे इंद्रा हॉस्पिटल के तरफ़ से एक चिकित्सा स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ मानवेन्द्र कुमार , डॉ दुर्गेश शुक्ला, एम डी मेडिसिन, डॉ सुप्रिया मिश्रा,महिला रोग विशेषज्ञ, ने अपना सहयोग दिया। शिविर में मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श भी दिया गया। ग्राम सभा के प्रधान ने शिविर आयोजन में अपना पुरा सहयोग दिया। शिविर में उपस्थित मरीजों की सख्या 262 के करीब रही। शिविर में इंद्रा हॉस्पिटल के संचालक मृत्युंजय कुमार रवि, विजय कुमार, उधव कुमार, दिलशाद अहमद, रीशु, कविता, ने सभी मरीजों का पूरा सहयोग किया। शिविर में हास्पिटल के तरफ से निःशुल्क दवाईयों के साथ ही निःशुल्क जॉच भी कराई गई।
Comments
Post a Comment