*युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष मे किया मतदान*
*छात्र व युवाओं के प्रति सदैव समर्पित रहते है देवेंद्र प्रताप सिंह -कुलदीप पाण्डेय*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर-अयोध्या स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने मतदान स्थल पर वोट किये।
संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोरखपुर महानगर के गोरक्षनाथ मंदिर समीप महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज मे पहुंचकर परिवार के साथ स्नातक चुनाव मे प्रथम बार मतदान किये।
कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर-अयोध्या स्नातक क्षेत्र से आनेे वाले गोरखपुर महाराजगंज कुशीनगर देवरिया आदि विभिन्न जिलों मे संगठन के सैकड़ों मतदाता कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र प्रताप सिंह के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर अपना बहुमूल्य वोट किये।संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगभग 500 छात्रों व युवाओं को जोड़कर चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे वोट करने व सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया था। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि देवेन्द्र प्रताप सिंह जमीनी स्तर के नेता है जिन्होने छात्र जीवन से ही युवाओं,छात्रों व जनमानस कि निशंकोच सेवा कि है,छात्रों व युवाओं कि आवाज बनकर सदैव ही ऊपर तक अपनी बात रखते रहे है। विगत कई वर्षों के कार्यकाल मे उन्होने साबित किया है कि इस सीट के वास्तविक हकदार वही हैं,इसबार का चुनाव एकतरफा है जिसमे प्रचण्ड बहुमत प्राप्त करेंगे.कर्मठी व सरल व्यक्तित्व के धनी एमएलसी सिंह जी सभी वर्गों का अच्छे से ध्यान रखते है,युवा जनकल्याण समिति सिंह जी को विजय कि अग्रीम बधाईयाँ प्रदान करती है।
Comments
Post a Comment