*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी पूरूषोत्म दास गुप्ता ए डी एम प्रशासन एवं सुनीता पटेल डिप्टी डी एच ई आई ओ हुई सम्मानित*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर जनपद में स्थापित इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से जिले से कोविड को कमांड करने के लिए अलग अलग कार्य के लिए टीम गठित कर मिशनमोड मे कार्य हुआ। कमांड सेंटर बेहतर तरीके से कार्य करे उसके लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी बनाया गया ए डी ए प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता कोविड के तीसरे फेज मे योगदान दिये जिसके लिए सम्मानित हुए ।वही स्वास्थ्य विभाग से सुनीता पटेल इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी के तौर पर कोविड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फेज मे सराहनीय योगदान हेतू जिलाधिकारी द्वारा हुई सम्मानित , नीरज श्रीवास्तव एवं अंकीता गुप्ता तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर योगदान दिये कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए डाक्टर नेहा सिंह एवं बंदना श्रीवास्तव हुई सम्मानित जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी सुनीता पटेल के कार्यो को सराहा गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आशुतोष दूबे द्वारा प्रशंसा ब्यक्त करते हुए पुरे टीम को बधाई दिये।
Comments
Post a Comment