*संगठन उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता सम्मान से सम्मानित हुए संस्थापक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 13 जनवरी 2023 सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर
संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन संस्थपक व संरक्षक ज्योतिषाचार्यपं. बृजेश पाण्डेय जी को स्मृति चिह्न पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र भेट कर संगठन के कुशल मार्गदर्शन करने हेतु संगठन उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता सम्मान से सम्मानित किये।संगठन महासचिव अखिलेश मल्ल ने बताया कि संगठन के पंजिकरण के रुप मे 2017 से अब तक पाँच वर्ष पूर्ण हो गया है। जिसका नेतृत्व संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय जी के मार्गदर्शन मे संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ मिलकर सैकड़ों युवाओं ने समाज सेवा स्वरुप गोरखपुर जिला सहित आस-पास के दर्जनों जिलों मे समाज सेवा परचम लहराया है। अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय व कोषाध्यक्ष पं रमेश पाण्डेय ने कहा कि संस्थापक जी के आदेशानुसार मार्गदर्शन मे विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी युवा जनकल्याण समिति असहाय जरुरतमंदों की सेवा,भुखमरी,शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,जलसंरक्षण,युवाओं को संगठित कर जनमानस कि सेवा तथा धर्मार्थ के कार्यों को कुशलता पूर्वक करती चली आ रही है।संस्थापक जी के अथक प्रयास से संगठन ने सैकड़ों सम्मान के साथ पूर्वांचल मे सामाजिक संगठन के रुप मे युवा जनकल्याण समिति ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
Comments
Post a Comment