*इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के तरफ गरीबों मजदूरों बेसहारों को कंबल वितरण किया गया*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर कियाइंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के तहत गरीबों मजदूरों बेसहारों को कंबल वितरण किया गया जिसमें आज चेतना तिराहा धर्मशाला नको बाबा मजार स्टेशन रोड बस स्टेशन महिला हॉस्पिटल बैंक रोड पर संगठन द्वारा 270 कंबल बांटा गया जिसमें मुख्य रुप से सहयोग करता ऐशप्रा के डायरेक्टर अतुल सर्राफ सहयोग से सैकड़ों कंबल संगठन द्वारा बांटा गया संगठन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी जिला अध्यक्ष राजेश पांडे महानगर अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल महासचिव बीडी अंसारी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मोहम्मद साहब हुसैन अफजल राजू शर्मा सुशील अग्रहरी संगठन मंत्री अंजुम तारीख महफूज अहम राशिद बदरुल हक मीडिया से तनवीर आलम फैसल हुसैन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment