ब्रेकिंग प्रतापगढ़
**खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गये युवक की करेंट लगने से हुई मौत **
थाना मांधाता के बुआपुर गांव का लाल बहादुर पटेल पुत्र राजा राम पटेल उम्र करिबन 45 साल
छिड़काव करने सहिजन पुर गांव गया था
बिजली का करेंट खेत में दौड़ रहा था चपेट में आने से दवाई का छिड़काव कर रहे युवक की मौत
तत्काल गांव के कुछ लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मांधाता लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
बुआ पुर प्रधान देल्हूपुर कोतवाल यस आई सहित सैकड़ों लोगों से अधिक की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता में
मौजूद परिवार में कोहराम
पुलिस कानूनी कार्यवाही प्रारंभ पोस्ट मार्टम के लिए भेजी गई परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Comments
Post a Comment