*समाजवादी पार्टी के कार्यालय परछोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि तथा चुनाव समीक्षा बैठक सम्पन्न*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुरसमाजवादी पार्टी के कार्यालय बेतियाहाता पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि तथा चुनाव समीक्षा बैठक पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी चुनाव के गोरखपुर प्रभारी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी मौजूद रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने हमेशा किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष किया। वे कहते थे कि यह लड़ाई छूट गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।जनेश्वर जी ने लोहिया जी के विचारों को आगे बढ़ाया। वे सरल ढंग से गूढ़ सिद्धांत समझा देते थे। उनमें बड़प्पन था कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता का काफी ध्यान रखते थे। उन्होने कहा कि पैसों से नहीं, कर्म और सिद्धांतों से आदमी बड़ा होता है। संघर्ष, ईमानदारी और निष्ठा के बूते राजनीति में आगे बढ़ने का रास्ता मिल सकता है। नौजवानों को उनसे यह सीख लेनी चाहिए कि हर गलत काम का विरोध करें।समाजवाद ही एक ऐसी विचारधारा है जो सच्चा लोकतंत्र कायम कर सकती है धर्म के आधार पर नफरत की राजनीति करने वालों को बेनकाब करने की जिम्मेदारी हम समाजवादियों पर है जनता को बरगलाने वाले लोगों से देश को बचाना है एमएलसी चुनाव में सभी साथी पूरे मनोयोग से लगे हैं आप की तैयारियों से लग रहा है कि आप लोग इस चुनाव मे सभी शिक्षित स्नातक मतदाताओं के दम पर यह चुनाव जीतने जा रहे हैं यह चुनाव हर हाल में जीतना है इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी डॉ मोहसिन खान प्रोफेसर चितरंजन मिश्र चंद्रबली यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव नगीना प्रसाद साहनी विजय बहादुर यादव यशपाल रावत जफर अमीन डक्कू अमरेंद्र निषाद रुपावती बेलदार साधु यादव जियाउल इस्लाम कबीर आलम राजीव पांडे इनामुल्लाह खान मिर्जा कदीर बेग मुनीलाल यादव जयप्रकाश यादव हरि यादव दूधनाथ मौर्या सिंहासन यादव राघवेंद्र तिवारी राजू मैंना भाई अशोक यादव श्यामदेव निषाद दयाशंकर निषाद संजय पहलवान बृजेश कुमार गौतम रामनाथ यादव बिंदा देवी रामजतन यादव दूईजा देवी राजेश यादव राम अजोर मौर्या गिरीश यादव बाबूराम यादव अशोक चौधरी गविश दुबे कपिल मुनि यादव सिराजुद्दीन रहमानी चंद्रभान प्रजापति जनार्दन सिंह फौजी जय करन यादव मनमोहन यादव बजी उल्लाह अंसारी खरभान यादव विक्की निषाद नीरज शाही अनवार आलम शिवाजी शुक्ला जावेद खान राजेश सिंह सैंथवार कृष्ण प्रताप मिश्र घनश्याम राव बृजनाथ मौर्य गोली यादव मजनू भाई फूलचंद विश्वकर्मा धर्मेंद्र यादव विनोद यादव अनवार आलम रमेश यादव रिंकी जायसवाल आफताब सलमान इम्तियाज भृगुनाथ निषाद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment