*गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दुर्घटना से देर भली’ इस आह्वान के साथ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने जागरूकता अभियान चलाया। प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला के नेतृत्व में पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता, सड़क पर चलते समय ध्यान में रखने वाली बातें तथा सावधानियों को पोस्टर-स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने बताया कि जागरूकता अभियान में पैदल चल रहे यात्रियों एवं दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुये उनको जागरूक किया गया। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन नहीं चलाने वाले चालकों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को मुख्य रूप से सडक के प्रयोग के बारे में बताया गया। साथ ही हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व को बताया गया। इसके अतिरिक्त नशा करके वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करने की अपील की गयी।
Comments
Post a Comment