प्रकाशनार्थ
बरेली, 13 जनवरी/ वरिष्ठ जन कल्याण समिति बालजति, बरेली के तत्वावधान में आज रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम एवं अन्य गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम समिति के सचिव अनिल कुमार सक्सेना के नेतृत्व में किया गया I
इस अवसर पर आज 11:00 बजे समिति के पदाधिकारी रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम एवं गरीब बस्तियों में पहुंचे और वस्त्र कंबल एवं मिठाइयां वितरित की और उन्हें लोहरी के पर्व की बधाइयां भी दी, बच्चे बूढ़े वस्त्र व कंबल आदि पाकर एवं मिठाइयां खा कर प्रसन्न हो रहे थे। वहां पर कुछ बच्चों ने बताया कि वह बाहर रहकर पढ़ाई भी कर रहे हैं जिनके किताबों और भी साथ की समस्या होती है समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें अगले सत्र मैं फीस और किताबें देने का भी आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों में सर्वश्री रवि किशोर सक्सेना ,दिनेश दद्दा एडवोकेट, अमित गुप्ता श्रीमती वंदना गुप्ता, एवं श्रेय सक्सेना आदि शामिल थे I
दिनेश दद्दा एडवोकेट
Comments
Post a Comment