कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ गो-सेवक कल्याण संगठन जिला देवास का सम्मेलन सम्पन्न हुआ
प्रशिक्षित गो-सेवक /कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ताओ का वाषिर्क अधिवेशन (सम्मेलन) पशु चिकित्सालय परिसर देवास मै रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ.त्रिपाठी जी उपसंचालक महोदय देवास,कार्यक्रम की अध्यक्षा गम्भीरसिंह राजपूत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, विशेष अतिथि सभी ब्लॉक के शल्य चिकित्सा अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकरणीय सदस्य की उपस्थिति मै सुरेन्द्रसिंह झाला जिला सवरक्षक ने साफा बांधकर पुष्प माला पहनाकर सभी अतिथियो का स्वागत किया स्वागत भाषण नरबतसिह वाडिया ने दिया संगठन की मांग पत्र का वाचन हरिसिंह बैरावत प्रदेश उपाध्यक्ष ने की किया अतिथियो के द्वारा सभी प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भधान/गो-सेवक कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओ को परिचय पत्र वितरण किया सभी वरिष्ठ शल्य चिकित्सा अधिकारी व उपसंचालक महोदय ने अपने उद्बोधन मै कहा की इन कार्यकर्ताओ के बिना विभाग अपनी प्रगति कर ही नही सकता इनकी जाइज मांग पर विचार करना चाहिए यह हमारी महत्वपूर्ण कडी है कार्यक्रम मै उपस्थित, जिला कार्यकरणीय सदस्य ब्लाक अध्यक्ष, देवीसिंह यादव, हिन्दूसिह ठाकुर, गणेश जयसवाल, ठाकुरलाल मंडलोई, रजनीश वर्मा आदि कार्यक्रम का संचालन नरबतसिह वाडिया ने किया और अभार सुरेन्द्रसिंह झाला ने किया
Comments
Post a Comment