प्रकाशनार्थ
वरिष्ठ जन कल्याण समिति एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट का जलपान कार्यक्रम संपन्न
बरेली, 17 जनवरी/ वरिष्ठ जन कल्याण समिति बरेली एवं जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट बालजति बरेली के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति सप्ताह के उपलक्ष्य में सामूहिक चाय बिस्कुट वितरण कार्यक्रम किया गया I
इस अवसर पर बालजति पुराना शहर बरेली मैं राहगीरों ब मोहल्ले के लोगों ने गरमा गरम चाय बिस्कुट का आनंद लिया l लोग प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चाय बिस्किट ग्रहण करते हुए प्रसन्न हो रहे थे l चाय बिस्किट ग्रहण करने के लिए काफी भीड़ रही और आयोजक गण भी बड़ी लगन से लगातार चाय बिस्किट का वितरण कर रहे थे।
इस अवसर पर सर्व श्री जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व वरिष्ठ जन कल्याण समिति के सचिव अनिल सक्सेना ,कोषाध्यक्ष रवि किशोर सक्सेना, प्रवक्ता दिनेश दद्दा एड0, नवीन सिन्हा, उदय प्रकाश गुप्ता, विजय नारायण सक्सेना, योगेश सक्सेना ,एडवोकेट अरुण कुमार ,प्रदीप सक्सेना एवं श्रीमती बंदना सक्सेना व मधुबाला सक्सेना आदि उपस्थित रहे I
दिनेश दद्दा एडवोकेट
प्रवक्ता
वरिष्ठ जनकल्याण समिति बाल जति, बरेली बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment