*एसपी सिटी को युवाओ ने सौंपा एक सुत्रीय ज्ञापन, पुलिस बुथ लगने की मिली स्वीकृति*
*जनता के हित के लिए सभी वार्डो में हो एक पुलिस बुथ-- कुलदीप पाण्डेय*
*बरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 28 जनवरी को समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व तथा प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं वार्ड वासियों ने जनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु मोहल्ला निजामपुर से लेकर इलाहीबाग बहरामपुर एवं तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक से दो पुलिस बुथ की मांग को लेकर समाजिक संस्था के युवा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कार्यालय पूर्व आरटीओ आफिस स्थल पहुंचकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई साहब को एक सुत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
मांग पत्र को देखकर एसपी ने आश्वासन दिया कि हमारे और आप दोनो के प्रयास से बहुत जल्द आपके द्वारा चिन्हित स्थानो पर पुलिस बुथ स्थापित कर दिया जाएगा ।
इस दौरान कुलदीप पाण्डेय व निखिल गुप्ता ने कहा कि आए दिन इस क्षेत्रों मे अराजक तत्वों द्वारा दिन प्रतिदिन घटनाएं देखने को मिल रहा है, जिसके निवारण हेतु हम सभी समाजसेवियों ने जनता के हितार्थ इस तरह की मांग किया है। जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा जनता की सुरक्षा की निगरानी कुशलता पूर्वक हो सके तथा जनमानस को पुलिस सहायता के लिए काफी दुर ना जाना पड़े एवं सीमित समय पर पुलिस सहायता मिल सके। अक्सर त्योहारों पर पुलिस बुथ न होने के कारण वाद विवाद कर लोग आपस में अमन चैन मे खलल कर वृहद विवाद कर लेते है।जिसका समाधान इससे अतिशिघ्र होगा।इस दौरान मुख्य रूप से संस्था प्रमुख कुलदीप पाण्डेय, संस्था संयोजक निखिल गुप्ता, मिन्नत गोरखपुरी ,रजत मिश्रा,नितेश गोरखपुरी,सैय्यद इरशाद अहमद, सत्यम गहलोत,कृष्णा सिंह,आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन क़ादरी, राहुल गुप्ता,कृष्णा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment