*पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या को पूरी ताकत से जिताना हैं।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 27 जनवरी 2023 पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्या को पूरी ताकत से जिताना हैं।शिक्षित आज बेरोजगार हैं, स्नातक परेशान हो रहे हैं भाजपा सरकार ने केवल बेरोजगारी बढ़ाई है। शिक्षित लोग सपा के साथ हैं।पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा
सपा का है लेकिन भाजपा नई पेंशन जबरन थोप रही हैं। भाजपा ने वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन का वादा किया था लेकिन कुछ न होने से निराशा है। शिक्षकों की स्थिति के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।हम सभी शिक्षक और स्नातकों से मदद मांग रहे हैं.आज शिक्षित वर्ग सपा की तरफ देख रहा हैं। अब 2024 की लड़ाई चल रही है जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रहीं हैं ।यह चुनाव ईवीएम से नहीं हो रहा है आगे भी ईवीएम से चुनाव बंद करना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। यह पढ़े-लिखे लोगों का चुनाव है भाजपा केवल कोरा वादा कर रही हैं और जनता अब परेशान है।भाजपा को इस बार पराजय मिलेगी, क्योंकि जितने भी स्नातक मतदाता है. वह भाजपा की वादा खिलाफी से बेहद नाराज है।भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देंगे।उनको अच्छा वेतन देंगे, लेकिन पिछले 6 वर्षों से वित्तविहीन शिक्षकों की स्थिति बद से बदतर है किसान आवारा पशुओं से परेशान है। ठंड में रात रात भर जागकर आवारा पशुओं से अपनी फसल की सुरक्षा करने पर मजबूर हैं उन्होंने सभी स्नातक मतदाताओं से सपा प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को जिताने की अपील किया।
Comments
Post a Comment