*थाना मांधाता के तेज तर्रार एस.ई.भृगुनाथ मिश्रा ने हमराही के साथ क्षेत्र मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खुशहाल गंज बाजार में किया पैदल गस्त**
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
तेजतर्रार एसपी सतपाल अंतिम के आदेश पर आज शाम खुशहाल गंज बाजार में तेज तर्रार एस. एस .आई भृगु नाथ मिश्रा के नेतृत्व मांधाता थाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए खुशहाल गंज मंदिर से पैदल मार्च निकाल विश्व नाथ गंज बाजार से मांधाता तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों को भी चेक किया क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निरंतर हर चौराहे पर जाकर वाहन चेकिंग करना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों में संदेश दिया उनके साथ एस ई. ब्रम्ह देव यादव संजय पाल मनीष और मांधाता थाना क्षेत्र के सिपाही मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment