*युवा नेता सिद्धार्थ कुमार ने मरीज के परिजनों को खिलाया खिचड़ी*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर भगवान सूर्य देव और प्रकृति की उपासना का पर्व मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में युवा भाजपा नेता व समाजसेवी सिद्धार्थ कुमार ने बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अपने मरीज को दवा कराने आये हुए परिजनों को प्रसाद स्वरूप 500 लोगों को खिलाया खिचड़ी ।सिद्धार्थ का कहना है कि दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले मकरसंक्रांति का पर्व दान पुण्य का पर्व माना जाता है इस पर्व पर लोग अपने सामर्थ्य अनुसार दान करतें है। ऐसे में मैं तो सेवा करने का बहाना खोजता ही हूं तो मुझे मेडिकल कॉलेज से उचित स्थान सेवा करने का और कोई नही दिखा मैं अपने सहयोगियों के साथ मिल कर लगभग 500 लोगों के लिए खिचड़ी तैयार कराया जिसे लेकर मरीज के परिजनों को प्रसाद के रूप में उन्हें खिचड़ी खिलाया जिससे उनकी भूख भी मिट गई और उनका आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो गया। हमारे सहयोगियों में शिवशंकर रावत, मुन्ना गुप्ता , हर्ष , व निखिल सम्मिलित थें।
सादर आभार पत्रकार महोदय🙏
ReplyDelete