*वरिष्ठ संवाददाता -बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर साहू कल्याण समिति के साहू धर्मशाला खजांची चौराहा मेडिकल रोड 74 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 100 की तादाद में साहू समाज के लोग इस राष्ट्रीय महापर्व पर शामिल रहे ।अनेकों अधिवक्ताओं ने अमर शहीदों वा क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही अमर सपूतों जो देश रक्षा में शहीद हुए उनको श्रद्धांजलि भी दी गई ।कार्यक्रम का संचालन जी.के. गुप्ता महामंत्री द्वारा की गई वरिष्ठ सलाहकार लाल जी गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था ।तभी से हम सब भारतीय कहलाने का अधिकार प्राप्त हुआ उसी क्रम में भारत देश के प्रत्येक नागरिक द्वारा गणतंत्र दिवस के र मनाया जाता है ।महामंत्री पी.के गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सो स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित लालजी गुप्ता ,बी.पी. गुप्ता, बी.एन .गुप्ता, जी.के. गुप्ता ,बी.पी. गुप्ता, गुलाब साहू, राम रेखा गुप्ता, अवध कुमार गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, किशोरी लाल, योगेंद्र गुप्ता, संजय, डॉक्टर आर.पी. साहू, हरीश चंद गुप्ता, सी.पी. गुप्ता, एस.एन .गुप्ता, विनोद कुमार, अवधेश ,गौरीशंकर, ज्ञानधर, तेज बहादुर, राजदेव ,एम.आर. गुप्ता ,संत कुमार साहू ,उमेश ,विद्यासागर ,बिरेंदर, परमानंद, रामरेखा, अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment