भरतपुर बीट्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 601 यूनिट रक्त डोनेट हुआ
भरतपुर बिट्स द्वारा आयोजित 10 वें विशाल रक्तदान महोत्सव में 601 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान शिविर का उद्घाटन भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली ने किया और समापन राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग तथा भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन जी द्वारा किया गया भरतपुर बीड्स के अध्यक्ष पिकासो गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर रक्त दाताओं को सुरेंद्र मोटर्स की ओर से ई-रिक्शा खरीदने पर एक क्या 5100 ₹ तथा ई बाइक खरीदने पर ₹2100 की नगद छूट इसी प्रकार अन्य संस्थाओं से भी रक्त दाताओं को छूट के कूपन दिए गए
Comments
Post a Comment