*सीपीएल चौहान प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता 17 वा संस्करण का आयोजन हुआ संपन्न गोरखपुर*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर 26 जनवरी 2023 भगवानपुर चौहान टोला फर्टिलाइजर इंदिरा गेट निकट क्रिकेट प्रतियोगिता 1 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया ।अपनी टीम के साथ प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन वह आगे और भी अच्छा प्रदर्शन एक पेंसिल रहे इनको नगद पुरस्कार मेडल शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवन केयर हॉस्पिटल एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनीता चौहान व विशिष्ट अतिथि डॉ श्वेता मिश्रा (स्त्री रोग व बांझपन विशेषज्ञ) बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर साथ ही कार्यक्रम में सहयोगी व सम्मानित रमेश साहनी सभासद प्रत्याशी वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर धर्मराज चौहान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी राजकुमार चौहान सभासद बरगदवा, अभिषेक सिंह प्रत्याशी सभासद (उर्वरक नगर) घनश्याम चौहान राकेश चौहान प्रधान का विशेष उपस्थिति के तहत विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। इस कंपटीशन में शामिल टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन में जो विजेता रहे। प्रथम स्थान पाने वाले ब्लास्टर के टीम कप्तान रेशब को नगद ₹10000 फील्ड कप प्रस्तपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय स्थान पाने वाले के. यू .क्रिकेट क्लब के कप्तान संजीव राय इनको 5,000 नगद शील्ड प्रस्तपत्र देकर सम्मानित किया गया बाकी टीम के लोगों को पुरस्कार के अनुरूप मेमोरेंडम मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहे विजय चौहान (अध्यक्ष) दिलीप कोषाध्यक्ष (सिविल कांट्रेक्टर) घनश्याम चौहान ,दिलीप चौहान नरेंद्र चौहान, दिनेश चौहान, रोहित चौहान, समीर, आफताब, आरती सोनकर, श्रीवास्तव, रेखा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment