*खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के नेतृत्व में विजय चौक स्थित एस एस अकैडमी मेंस्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में विजय चौक स्थित एस एस अकैडमी मेंस्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम स्थान स्वस्तिका गुप्ता, द्वितीय खुशी यादव व तृतीय कनिष्का श्री एवं सांत्वना पुरस्कार सृष्टिका पटवा, शाम्या अली, रौनक कुमारी एवं अग्रिमा गुप्ता सहित सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ राजवीर सिंह ने एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुधा मोदी एवं क्षेत्रीय मंत्री एडवोकेट अंबिकेश्वर दुबे निदेशक कनक हरि प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल के कर कमलों से ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए और समय-समय पर इस तरह के आयोजन होने चाहिए जिससे युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध हो ।विशिष्ट अतिथि गोरखपुर की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुधा मोदी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का यह पहल बहुत ही सराहनीय है जो युवाओं को समय-समय पर प्रोत्साहित करता रहता है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन सिंह जी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की ।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री एडवोकेट अंबिकेश्वर दुबे एसएस अकैडमी के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल , देवेंद्र सिंह देव , सूरज जयसवाल विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रीति सरीन एवं देवेंद्र सिंह देवद्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment