*फेरी लगाकर लेमन टी चाय बेचने वाला मजदूर की मौत*
उत्तर प्रदेश, गोरखपुर गीडा थाना अंतर्गत देईपार चौराहे पर किराया का मकान लेकर रहने वाला फेरी लगाकर लेमन टी बेचने वाले मजदूर की बन्द कमरे में लाश मिली। बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद का रहना वाला तेन्दूल राय करीब 8 वर्षों से क्षेत्र में साईकिल पर लेमन टी बनाकर घूम घूम बेचा करता था लोगों के बताने के अनुसार वह बहुत ही मिलनसार था। काफी घंटों बाद जब अगर बगल के लोगों ने देखा दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को सुचना दी । पुलिस मौके पर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं खुला फिर कानूनी प्रक्रिया के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो उसका शव मृत्यु अवस्था में मिला। तरह तरह की चर्चाएं चल रही है पर माना जा रहा है कि उसकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है । इस सम्बन्ध में गीडा एस एच ओ राकेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी हो पाएगी। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment