Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

DlightNews

आर्विक ने स्वाध्याय से IIT में प्राप्त किये 99.58 परसेंटाइल  बरेली। महाभारत काल में एकलव्य थे जिन्होंने बिना गुरु के श्रेष्ठ धनुर्धर होने का गौरव प्राप्त हुआ। वर्त्तमान में भी बहुत से ऐसे बच्चे है जो स्वाध्याय कर यानि बिना कोचिंग के कई प्रतियोगितायों को उत्तीर्ण कर रहे है,ऐसे ही एक मेधावी छात्र श्री सी. अल. ओबेरॉय व श्रीमती उषा ओबेरॉय के सुपौत्र, श्री योगेश ओबेरॉय व श्रीमती रचना ओबेरॉय के पुत्र आर्विक जिन्होंने स्वयं IIT की तैयारी कर 99.58 परसेंटाइल लेकर अपने परिवार सहित सम्पूर्ण बरेली वासियों को गौरवान्वित किया है। सिविल लाइन्स में रहने वाले मध्यम वर्गीय व्यापारी परिवार से आने वाले छात्र जो की बिशप कौनराड स्कूल के १२वी का छात्र है। शौक खाने-पीने, म्यूजिक, गाना गाने, रीडिंग, watching movie आदि हैं। आईआईटी Delhi में पढ़ना चाहते हैं, दादा दादी के ज्यादा करीब हैं।  computer science, मे interest है। आगे चल के गरीबों की सेवा करना चाह्ते हैं। अश्विमीर ग्रोवर (शार्क टैंक) इनके आदर्श हैं। हम ऐसे मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की र...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम कंपेल में भव्य श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या में सम्मिलित होकर बाबा का पुजन पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया जय श्री श्याम

DlightNews

*समाजवादी पार्टी गोरखपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद जी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।स. पा.पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने किया समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय को केंद्रीय चुनाव कार्यालय के रूप में उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध से त्रस्त हो गई है जनता भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है भाजपा सरकार में हत्या, लूट,चोरी और बलात्कार की घटनाओं से जनता परेशान हो चुकी है अपराध नियंत्रण में भाजपा विफल है शहर में टूटी सड़कें, जलभराव, गंदगी और कचरे से जनता बेहाल है जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों को अपने वोट से देगी मुंहतोड़ जवाब।इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद, जगदीश यादव, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, राम सिंह, कबीर आलम, विनय शंकर तिवारी, राम भुआल निषाद, अखिलेश यादव ,दयाशंकर निषाद, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी, राजू, श्यामदेव निषाद, राहु...

DlightNews

*कार्यकर्ता के सम्मान में लग जाएं कार्यकर्ता: सांसद*      *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।नगर पंचायत उरुवा भाजपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में चिल्लुपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने फीता काटकर के कार्यालय का उद्घाटन किया     इस अवसर पर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा यह लड़ाई कार्यकर्ता सम्मान की लड़ाई है भारतीय जनता पार्टी ने लगातार कई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सेवा करने वाले देवनाथ बेलदार जी को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया है इस लड़ाई को कार्यकर्ताओं को अपनी लड़ाई मानकर जनता के बीच जाकर योगी मोदी के विकास कार्यों को बता कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करना चाहिए कार्यकर्ता के सम्मान में सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से लग जाना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा आज हम सभी के पास जनता के बीच जाने के लिए अनेक मुद्दे हैं जनता के बीच में अपनी विकास की गाथाओं को लेकर यो...

DlightNews

*उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में दयानंद इंटर कालेज    सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को किया गया सम्मानित।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर26अप्रैल2023.दयानन्द इंटर कालेज गोरखपुर में कला वर्ग से  अध्ययनरत छात्र  सचिन चौहान कालेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया l सचिन चौहान के बारे में कालेज के प्रधानाचार्य  अनूप कुमार श्रीवास्तव  ने मीडिया से वार्ता करते हुये  विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही वहाँ पर  उपस्थित कला वर्ग के अध्यापक एवं क्लास टीचर भी सचिन चौहान के बारे में  जानकारी दिया उसके पढ़ाई में परिश्रम किया उसका परिणाम है।साथ ही  सचिन चौहान ने मीडिया कर्मी  से बात करते हुए कहा कि मेरे गुरुजनो का आशीर्वाद एवं समय समय पर जो मार्गदर्शन मिला उनकी प्रेरणा प्रतिफल  है ।संवादसूत्र, केशव जी की रिपोर्ट।

DlightNews

*स्काउट एवं  गाइड के सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।जुबिली इंटर कालेज  में हुआ प्रारम्भ* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।भारत स्काउट्स और गाइड्स, उत्तर प्रदेश  प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित बेसिक/ एडवांस स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन सप्तदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, गोरखपुर में दिनांक 26/04/2023 से 02/05/ 2023 तक आयोजित किया गया है। शिविर का विधिवत शुभारंभ राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने  उद्घाटन किया।  विशिष्ट अतिथि संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सिंह तथा प्रदेश द्वारा नियुक्त एडवांस  स्काउट मास्टर कोर्स के एल.ओ.सी. अमर चंद्र वर्मा बस्ती/एडवांस  गाइड कैप्टन कोर्स की लीडर ऑफ द कोर्स इशरत सिद्धकी गोरखपुर बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स के एल.ओ.सी.विजय शर्मा लखनऊ,किरन देवी गोरखपुर  उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रत्येक माध्यमिक व बेसिक शिक्षण संस्थाओं में नई शिक्षा नीति के तहत को-कैरिकुलम एक्टिविटी छात्र- छात्राओं के...

DlightNews

*_बढ़ते हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने,पुलिस बल बढाने,पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी देने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा।_* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ _इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे एवं शहर कांग्रेस के प्रभारी श्री महेन्द्र जोशी जी के निर्देश पर आज इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा शहर में बढ़ती हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही नाइट कल्चर की वजह से आ रही विकृतियों पर रोक,नाइट कल्चर में पब और शराब की दुकानें को बंद रखने एवं हूड़दंग करने वालों पर शक्ति से कार्यवाही,नशा का व्यापार करने वालों पर कठोर कार्यवाही,सट्टे एवं क्रिकेट के सट्टे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही,वही महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित घटनाओं पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर नवनियुक्त कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर जी को...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम पाल काकरिया में रतनलाल जाधव जी के सुपुत्र देवेन्द्र जाधव जी के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर विजय राठौर बंटी भैया ने बधाई शुभकामनाएं दी

DlightNews

इंदौर जिला किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित में मनोज परमार को उपाध्यक्ष वह पवन चौधरी को महासचिव नियुक्त होने पर कांग्रेश परिवार जनों ने शुभकामनाएं व बधाई दी 💐💐

DlightNews

आज दिनांक 25.04.23 दिन मंगल वार माननीय शशि सक्सेना प्रत्याशी  भाजपा वार्ड नंबर 67 आवास विकास के निज निवास पर कार्यालय  उद्घाटन माननीय महानगर अध्यक्ष  के एम अरोड़ा जी माननीय  श्री अनिल कुमाल एडवोकेट  वरिष्ठ नेता भाजपा द्वारा  किया गया उद्घाटन में वरिष्ठ जानो की उपस्थिति  श्री प्रदीप सक्सेना जी, डॉ वीरेंदर कुमार,दीपक भाटिया, मनोज खटवानी,चंद्र प्रकाश सक्सेना, जगदीश खंडेलवाल जी, विनीत टंडन जी, त्रिलोक अरोड़ा जी,आशीष गोयल, आशीष गोयल जी, उमेश चौहान जी, गीतू अरोड़ा,रश्मि भसीन, एडवोकेट अजय कुमार जी,कमल गुप्ता, प्रभात कुमार सक्सेना, बलराम दुवे जी, सुदेश गुप्ता, सिमरन, विक्रम शर्मा मंडल अध्यक्ष, जीके अग्रवाल,  उमेश चौहान, दीपा हर बोला,पंडित हर बोला जी,अतुल, मयंक कुदेशिया,भरद्वाज जी,  पूर्व पार्षद अनुज सक्सेना, शिवा जी शर्मा, मलऊ भाई, नीलम सक्सेना, ब्रजराज, अभिनय रस्तोगी एवं सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहे बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

*समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर आशिर्वाद एवं समर्थन मांगा* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने हरसेवक पुर, मोहद्दीपुर, महेवा,बेतियाहाता आदि वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर आशिर्वाद एवं समर्थन मांगा। इस अवसर पर जुटे जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती काजल निषाद ने कहा कि गोरखपुर महानगर की जनता की आवाज आ रही है कि लहर बड़ी करारी है अबकी निषाद बहू की बारी है।उन्होने कहा कि एकाधिकार के खात्मे से ही विकास और सम्मान आयेगा। श्रीमती काजल निषाद ने दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता स्व• कृष्ण मोहन पाण्डेय जी के आवास पर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धान्जलि अर्पित किया और शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त किया। मोहद्दीपुर में श्रीमती काजल निषाद ने पार्षद प्रत्याशी शिवानंद यादव के कार्यालय का उदघाटन किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी एडवोकेट, मनुरोजन यादव, अमरेन्द्र निषाद, तूफानी निषाद...

DlightNews

आज दिनांक 23 अप्रैल 23 को स्थानीय के आकेजन बैंकट हॉल में भारत विकास परिषद नगर पीलीभीत शाखा का "अधिष्ठापन समारोह "राष्ट्र भावना एवं एवं समाज सेवा की सोच के साथ संपन्न हुआ । भारत विकास परिषद के प्रभारी जिला पीलीभीत डॉ अनिल सक्सेना ने बताया ,कार्यक्रम की शुरुआत मंच आपूर्ति के बाद ,भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र के सामने दीप  प्रज्वलन से की गई,, तदोपरांत वंदे मातरम राष्ट्रीय गान गीत श्रीमती अनीता शर्मा एवं श्रीमती अलका सिंह ने प्रस्तुत किया ,सभी अतिथियों का स्वागत अशोक शर्मा जी एवं कुमकुम अग्रवाल जी ने पटका को पहनाकर और छोटे बच्चे अजतेश सिंह ने सभी के तिलक लगाकर किया ,उपरांत भारत विकास परिषद के प्रांत महासचिव श्री राहुल यदुवंशी जी ने भारत विकास का परिचय सभी के सम्मुख रखा ।।इसके बाद रवि देव शर्मा जी ने अपने कार्यकाल वर्ष 22,23 की संक्षेप में रिपोर्ट प्रस्तुत की, उसके बाद पीलीभीत शाखा के संस्थापक डॉ अनिल सक्सेना जी ने सदस्यों को हीरे मोती बताते हुए उनके कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की और अपने संबोधन में कहा कि आज हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रांत में नंबर वन का दर्जा ...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम पिवडाय में भव्य संगीतमय श्री खाटू श्याम जी के भजन संध्या में सम्मिलित होकर बाबा का पुजन पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया जय श्री श्याम

DlightNews

*मारवाड़ बिजनेस स्कूल  नसीराबाद में आई ए एस' की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी की निःशुल्क कक्षाओं का हुआ शुभारम्भ* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 21 अपैल 2023 से 20 जूुन 2023 तक चलेगी कक्षाएं 21 अप्रैल ' सिविल सर्विसेज डे  के अवसर पर मारवाड़ बिजनेस स्कूल,गोरखपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आई ए एस की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कक्षाओं का शुभारम्भ हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डा० संतोष कुमार त्रिपाठी नें विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। डा0 त्रिपाठी ने कहा कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए खुद को समर्पित करना पडेगा तथा लक्ष्य का निर्धारण करके ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। डा० त्रिपाठी ने बताया कि यु०पी०एस०सी० की अपेक्षाओं को समझ कर गम्भीरता से तैयारी प्रारम्भ करें । सफलता जरूर मिलेगी। डा० त्रिपाठी ने आज तैयारी कैसे करें तथा प्रारम्भिक परीक्षा हेत् विषय के चयन करने की सावधानिया एवं टिप्स बताया जाय ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री प्रियांशु वर्मा ने कहा कि असफलताओं से डर के लक्ष्य को ना छोड़े...

DlightNews

*अपने अधिकारों के लिए सभी पत्रकार संगठित हों-दिलावर सिंह*     *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 'वर्तमान समय संगठित होने का समय है। जहां संगठन नहीं वहां अधिकार नहीं। अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए सभी पत्रकारों को संगठित होना होगा।' उक्त बातें गोरखपुर नगर के रामजानकी मोहल्ले के आस्था पैलेस में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ तथा संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहीं। संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा कि 'पत्रकारों को संगठित होना होगा तभी उनके अधिकारों की रक्षा की जा सकती है।' इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार राजन सिंह सूर्यवंशी सभी से एकजुट होकर बड़ी ताकत के रूप में उभरने की अपील की। संगठन के मंडलीय अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में बैठक की उपलब्धियों पर चर्चा की।      बैठक को संगठन के देवरिया के जिलाध्यक्ष श्यामानंद पाण्डेय गोरखपुर के जिलाध्यक्ष चन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सि...

DlightNews

लखनऊ उतर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ (राजस) का कार्यक्रम महासंघ के अध्यक्ष पंकज त्रिवेदी द्वारा रखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन  के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के साथ सम्मान समारोह में शामिल हुए कार्यक्रम  की अध्यक्षता मध्यप्रदेश  शासन के पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल ने की साथ ही  उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजलाल खाबीया से  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भेंट की और 4 मई 11 मई को उत्तर प्रदेश नगर निगम एवं नगर पालिका के होने वाले चुनाव के संबंध में चर्चा  की प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर आदरणीय दिलीप राजपाल जी का  स्वागत बृजलाल खा बिया उतर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सदस्य ने किया संजय मौर्या  एडवोकेट अनुसूचित कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष ने  भी स्वागत किया

DlightNews

*9 राज्यों के युवा मोर्चा पदाधिकारियों की ’सुशासन यात्रा’ इंदौर पहुंची* इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा बताया गया की भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा शासित राज्यों में निकाली जा रही सुशासन यात्रा 2 दिनों के लिए इंदौर पहुंची सभी सदस्यो को hr ग्रीन होटल मे ठहराया गया जिसमें 9 राज्यों के 40 प्रतिनिधि शामिल हुए। सुशासन यात्रा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में शुरू की गई एक अनूठी अनुभवात्मक शिक्षण यात्रा है। जिसमें अलग-अलग प्रदेशों से चयनित युवा मोर्चा पदाधिकारियों को सम्मिलित किया जाता है। इसमें मंडल, जिला, प्रदेश स्तर के युवा मोर्चा पदाधिकरी इसका हिस्सा बनते हैं। इसके माध्यम से प्रतिनिधिमंडल भाजपा सरकार के कार्यों, नीतियों एवं योजनाओं से अवगत होते हैं। इस यात्रा में बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, असम, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के 40  प्रतिनिधि शामिल हैं। यह यात्रा रविवार को भोपाल पहुंचेगी। जहां प्रतिनिधि मंडल सीएम हाउस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज स...

DlightNews

कामां पंचायत समिति में  बाजरे के बीज का निशुल्क वितरण किया गया है जिसमे  कृषि विभाग से हेतराम मीणा ने महिलाओं को बाजरे के बीज थैली को वितरण करते हुए  निशुल्क बीज की थैली पाकर कृषक हुए खुश  ग्राम पंचायत बरौली धाऊ व ग्राम पंचायत सबलाना के कृषक परिवार को बीज दिया गया है

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम बघाना में रवि चौधरी जी के पुजनीय पिताजी श्रीमान रम्मू चौधरी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे।

DlightNews

*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् गोरखपुर इकाई द्वारा परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव समारोह हर्षोल्लास से संपन्न* ।    *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर से। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद गोरखपुर इकाई द्वारा ऋषि जमदग्नि पुत्र भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव अशोक नगर दुर्गा मंदिर परिसर मेडिकल कॉलेज रोड गोरखपुर मैं बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया |कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम भगवान के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ| उपस्थित सभी सदस्यों का आपसी परिचय का क्रम होने के पश्चात भगवान जी का स्तुतिवाचन पंडित योगेंद्र त्रिपाठी व पं श्रीप्रकाश पाण्डेय  के नेतृत्व में हुआ| तत्पश्चात भगवान परशुराम जी के जीवन काल व शिक्षा दीक्षा तथा उनके द्वारा त्रेता युग से लेकर द्वापर युग के जीवनवृत का विस्तृत चर्चा पंडित राजेश पांडेय  द्वारा किया गया राजेश पांडेय ने उनके जीवन की सारी उपलब्धियों को मनके की माला के रूप में पिरो कर गागर में सागर भरने का सफल प्रयास किया! भगवान के जन्मोत्सव का अवसर होने पर अंतरराष्ट्रीय गायक पं...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति ने मनाया विश्ववन्द्य महाबाहु परशुराम जी का जन्मोत्सव* भगवान विष्णु के छठें अवतार हैं बाबा परशुराम -सत्या पाण्डेय *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।       सामाजिक व धार्मिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार अक्षय तृतीया को अग्रवाल भवन सभागार आर्यनगर गोरखपुर मे संस्था के संस्थापक व संरक्षक पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य जी की अध्यक्षता व नेतृत्व मे तथा अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के संचालन में विश्ववन्द्य महाबाहु चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय जी,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी जी तथा अतिथि गणमान्य मे वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव जी,अमरनाथ जायसवाल जी,पं. मनोज शास्त्री जी रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम अतिथियों व संस्थापक जी ने मत्रोंचार के साथ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को तिलक चंदन लगाकर पुष्प व माल्यार्पण करते हुए धूप-दीप प्रज्वलित किए एवं परशुराम जी से विश्व व राष्ट्र की रक्षार्थ...

DlightNews

*कलक्ट्री कचहरी सभागार में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोहके भब्य कार्यक्रम का आयोजन* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 22 अप्रैल । कलक्ट्री कचहरी सभागार में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोहके भब्य कार्यक्रम के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को भगवान परशुराम पराक्रम सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल महासचिव शीतल प्रसाद को भी अंग वस्त्र और फूल मालाओ से सुसज्जित करते हुए भगवान परशुराम पराक्रम सम्मान पत्र प्रदान किया गया, यह सम्मान उन लोगों के मुँह पर तमाचा के समान है,जो ब्राम्हण समाज या सनातन धर्म के आस्था के प्रतीक रामचरित मानस को फाड़कर विशाल हिन्दू समाज को जाति एवं वर्ग में बाटने की राजनीति करते हैं।इस सम्मान से सम्मानित शीतल प्रसाद ने कहा कि जो लोग रामचरित मानस को फाड़कर समाज को बांटने का प्रयास करते हैं वे यह भूल जाते हैं कि भगवान श्रीराम ने गीध राज जटायु का अंतिम संस्कार अपने पिता की तरह किया,माता सबरी के जूठे बेरो को खाकर उनसे आशीर्वाद लिया उसी रामचरित मानस में ऋषी भारद्वाज द्वारा निषाद राज को ...

DlightNews

*विश्व कल्याण और सामाजिक समरसता के लिए महायज्ञ का आयोजन।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर आज 22/0 4/ 2023  को विश्व कल्याण के निमित्त ब्रह्मांशसंस्था का जन्म हुआ, साथ ही शोषित वंचित और सशंकित की आवाज बनकर मीडिया जगत में अपना दायित्व स्थापित करने के उद्देश्य से एस. बी. न्यूज़ इंडिया का जन्म हुआ। ब्रह्मांस के बैनर तले शांति महायज्ञ का आयोजन भगवान विष्णु मंदिर प्रांगण असुरन चौक पर आयोजित किया गया।जिसमें भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।मंत्र उच्चारण शंख ध्वनि के साथ 11 ब्राह्मणों की उपस्थिति में अग्नि कुंड में अग्नि प्रज्वलित की गई ।तत्पश्चात विधि विधान से विश्व कल्याण के निमित्त भगवान गणेश का आह्वान किया गया ।तत्पश्चात शनि देव महाराज, भगवान विष्णु , बजरंगबली, हनुमान शिव शंकर, जगत जननी मां जगदंबा की आराधना की गई हवन कुंड में शांति महायज्ञ में आए हुए प्रत्येक सदस्य ने हवन कुंड में आहुति अर्पित की और जनकल्याण की मनोकामना के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ शांति महायज्ञ का पूजन कार्य दुर्गेश मिश्रा ने किया। ...

DlightNews

ग्राम कांकरिया चिराखान में मनोज मीणा जी के गुरु ओमनाथ कसोदिया जी कि सुपुत्री माधुरी के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी

DlightNews

*प्रतापगढ़ समाचार* *जिले के पुलिस कप्तान ने अक्षय तृतीया के शुभावसर पर कोतवाली परिसर में मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन* *कोतवाली मान्धाता  परिसर में बनेगा राधा कृष्ण का भव्य मंदिर,वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ मंदिर का भूमि पूजन* *मंदिर भूमि पूजन में एसपी सतपाल अंतिल के साथ पूर्वी एएसपी विद्यासागर मिश्र व रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी भी रहे मौजूद* प्रतापगढ़/मान्धाता : कोतवाली मान्धाता परिसर में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जिले के कप्तान सतपाल अंतिल ने कोतवाली मान्धाता पहुंचकर मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी इस दौरान पंडित रवि शंकर ओझा ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराया इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही आपको बता दें कि बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर के निर्माण के लिए कप्तान सतपाल अंतिल ने भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी।  वहीं कोतवाली मान्धाता प्रभारी पुष्पराज सिंह ने कहा कि इसके अलावा यहां पर धार्मिक आयोजन के साथ सामाजिक कार्यों को भी मूर्...

DlightNews

*बड़हलगंज से खत्म होगा बीस साल का सूखा: कमलेश पासवान*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज यह दशक समय मोदी योगी जी के विकास वाला दशक है। इस समय पूरे विश्व में मोदी और योगी जी की चर्चा हो रही है। इसी विकास परख सोच के साथ नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा भारी मतों से जीत कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेगी और बड़हलगंज से भाजपा का बीस साल का सूखा खत्म होगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रीति उमर के बड़हलगंज नगर पंचायत के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कही। श्री पासवान ने कहा कि जब तक ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं होगी, नगर का समुचित विकास नहीं हो पाएगा। बड़हलगंज नगर में बीस वर्षो से भाजपा का कोई चेयरमैन बन नही पाया और इस कारण आज भी बड़हलगंज नगर विकास की दृष्टि से काफी पीछे है। लेकिन अब जनता को मौका है, और यह मौका नहीं खोना है। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि पूरे विश्व में मोदी जी विकास का डंका बजा रहे हैं, योगी जी के काम से अपराधी डर डर कांप रहें है, उनके कार्यों और समुचित सोच से आज विभिन्न महानगर और...

DlightNews

*सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा पारस बायोटेक प्रा.लि.  द्वारा उत्पादित जैविक उर्वरक सल्फर माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं हरियाली गोल्ड की विक्रय प्रोत्साहन हेतु फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं कृषको की संगोष्ठी की आयोजन हुवा सम्पन्न* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 21 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवारप्रातः 10 बजे से होटल क्लार्क मे सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी गांधीनगर,गोलघर  गोरखपुरद्वारा पारस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा उत्पादित जैविक उर्वरक सल्फर माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं हरियाली गोल्ड की विक्रय प्रोत्साहन हेतु फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं कृषको की संगोश्ठी की आयोजन किया गया।जिसमे लकी ड्रा से निकले विभिन्न पुरस्कारों जैसे टीवी,मोबाइल,वाशिंगमशीन,डिनर सेट,पंखा, कूलर,एवं मोटरसायकिल प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक पी.यन. दीक्षित जी द्वारा अपने संबोधन में सर्व प्रथम सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर स्व.विनोद सर्राफ को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुवे उनको नमन किया।तथा उनके कृत्यों पर प्रकाश डाले।साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बिक्र...