*_बढ़ते हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने,पुलिस बल बढाने,पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी देने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा।_*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
_इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे एवं शहर कांग्रेस के प्रभारी श्री महेन्द्र जोशी जी के निर्देश पर आज इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा शहर में बढ़ती हुई नशाखोरी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही नाइट कल्चर की वजह से आ रही विकृतियों पर रोक,नाइट कल्चर में पब और शराब की दुकानें को बंद रखने एवं हूड़दंग करने वालों पर शक्ति से कार्यवाही,नशा का व्यापार करने वालों पर कठोर कार्यवाही,सट्टे एवं क्रिकेट के सट्टे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही,वही महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित घटनाओं पर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर नवनियुक्त कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर जी को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा।_
_इस दौरान उन्हे सम्मान स्वरूप प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।_
_यादव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की इन्दौर शहर में अपराधिक घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है जहां महिलाओं,बच्चियों के विरूद्ध हो रही घटना के साथ ही लूट,डकैती,हत्या,बढ़ता हुआ नशे का कारोबार,वाहन चोरी,धोखाधड़ी के साथ ही महिलाओं से सरेआम मंगलसूत्र,चैने लूटी जा रही है रात्री के समय घरो में चोरी की घटनाये बढ़ रही है वही शहर में नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिसमें अवैध गांजा,चरस,अफीम,भांग,अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है वही शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाईयां गुपचुप रूप से बेची जा रही है साथ ही देर रात तक शराब की दुकानों के साथ ही पब खुले रहते है एवं नई शराब दुकानों में आज भी अहाते चालू है जहां नशे के सौदागर पिछले कई दिनों से विद्यालय,महाविद्यालयों में छात्र व छात्राओं को बिक्री कर नशा परोस रहे है इस ओर भी पुलिस का ध्यान नही है जहां गुण्डों का गिरोह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है साथ ही नाईट कल्चर की वजह से आ रही विकृतियों पर रोक लगाई जाये,नाईट कल्चर में पब व शराब की दुकानों को बंद रखा जाये,हुडदंग करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही हो,पब व नाईट कल्चर में लड़के व लड़कियां नशा करके देर रात तक सड़कों पर हुडदंग करते है जिससे इन्दौर की छबि खराब हो रही है नाईट कल्चर पुरी तरह से बंद किया जाये,पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये,हुक्काबार गुपचुप रूप से चलाये जा रहे है साथ ही सट्टा एवं क्रिकेट का व्यापार भी अवैध तरीके से फल फूल रहा है जिस पर उचित कार्यवाही की जाये।_
_यादव ने कहा की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए कांग्रेसजनों पर झूठे मुकदमे भाजपा सरकार के दबाव में दर्ज किए जा रहे हैं इसी के तहत गतदिनों हीरानगर थाने पर कांग्रेस के पार्षद श्री राजू भदोरिया पर द्वेषपूर्ण मुकदमा दर्ज किया गया है इस संबंध में भी उचित जांच की जाए।_
_यादव ने कहा की भाजपा की सरकार में अपराधों पर नियंत्रण नही है देश का सबसे स्वच्छतम शहर इन्दौर महिलाओं एवं बच्चियों की असुरक्षा के मामले में अग्रणी होता जा रहा है वही महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनायें बढ़ती जा रही है जहां जनता अपने आपको असुरक्षित समझ रही है गुण्डों व बदमाशों पर पुलिस का खौफ नही रहा है अपराधी खुलेआम घुम रहे है वही आज शहर में व्यापारी,महिला,दुकानदार आदि कोई भी सुरक्षित नही है व्यापारी अपने प्रतिष्ठान से सिल्लक लेकर घर के लिये निकलता है तो उनकी रेकी कर लूट लिया जाता है वही अगर छात्र छात्राये व आम व्यक्ति अपने मोबाइल पर बात करते है तो उस समय अपराधियों द्वारा मोबाईल छीन लिया जाता है वही शहर के विभिन्न उद्यानों,बगीचे के साथ ही सुनसान मैदानों पर अपराधी तत्व व नशेड़ी जमघट लगाकर व संगठित होकर शराबखोरी,नशाखोरी,अफीम,चरस,गांजा पीते है और अपराध की योजना बनाकर अपराधों को अंजाम देते है अगर कोई आम व्यक्ति इन्हे रोकता है तो झगड़ा कर ये नशेड़ी हथियारों से हमला कर देते है वही शहर में एक संगठित गिरोह चल रहा है जो सायबर अपराधों के जरिये आम जनता के बैंक खातों से आम जनता को गुमराह कर उनकी राशी निकाल लेते है वही सुनसान पड़े घरों के साथ ही अन्य घरों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है साथ ही इन्दौर शहर के सभी थानों पर पुलिस बल व संसाधनों की कमी है वही पुलिस बल और संसाधन बढ़ाये जाये,क्योकि इन्दौर की आबादी बढ़ती जा रही है और हर थाना क्षेत्र में पुलिस बल कम है थाना क्षेत्र में जितनी आबादी है उस हिसाब से पुलिस बल हर थाने में आधा भी नही है जिससे घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है।_
_यादव ने कहा की श्री कमलनाथजी की सरकार में पुलिस आरक्षक से लेके थाना प्रभारी तक को सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाती थी,वह बंद कर दी गई,पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सप्ताह में एक छुट्टी दी जाये,साथ ही अन्य सुविधा भी पुलिस कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाये पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को शासकीय आवास की उचित व्यवस्था की जाये पुलिस परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिये सरकार नई योजना बनायें,पुलिस परिवार के लिए ईलाज के लिए तत्काल सहायता मिले ऐसी बीमा योजना बनाई जाए।_
_यादव ने कहा की कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि इन सभी मुद्दों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें।_
_पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर जी ने आश्वासन दिया है कि नशा बेचने वालों के साथ ही अपराधी गतिविधियों करने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और ज्ञापन में जो पुलिस कर्मचारियों और पुलिस बल को लेकर एवं अन्य बिंदुओं पर जो जानकारी दी गई है उस पर भी विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।_
_प्रतिनिधिमंडल मे मुख्यरूप से सर्वश्री राजेश चौकसे,गिरधर नागर,द्वारकाप्रसाद चौबे,सन्नी राजपाल,अमित चौरसिया,यशपाल गेहलोत,गिरीश चितले,वीरू झांझोट,शेख सलीम, अलीम शेख,राजीव शर्मा,लोकेश सोलंकी,राजकुमार जाधव, राजेंद्र पाटिल आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।_
_ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने किया।_
------------------------------------------
*भवदीय*
---------
*देवेन्द्र सिंह यादव*
Comments
Post a Comment