*बाल शिशु गृह के बच्चों को हमेशा मिलेगी मदद -अमित बथवाल*
आपका आश्रय संस्था ने बच्चों के बीच बाँटी खाद्य सामग्री
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।महानगर के जेल रोड पर बाल शिशु गृह है, जिसे एशियन सहयोगी संस्था द्वारा वर्ष 2012 से संचालित किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति द्वारा 0 से 10 वर्ष के बच्चों को सौंप दी जाती है। यहां अपनों से ठुकराए गये बच्चे इंसानियत की गोद में परवरिश पाते हैं। आपका आश्रय संस्था के सचिव अमित बथवाल के साथ राहुल कुमार गुप्ता व संजीव सिंह आदि के द्वारा यहाँ के बच्चों के समक्ष खाद्य सामग्री वितरित किया गया।श्री बथवाल ने बच्चों से मिलकर उनका हालचाल लिया और बच्चों ने कविता, गाने सुनाकर सुखद अनुभूति का एहसास कराया। श्री बथवाल ने वहाँ के प्रबंधन की पुरी संवेदना के साथ बच्चों का पालन पोषण व शिक्षा देने तारीफ़ करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी संस्था आपका आश्रम सदैव यहां के बच्चों के हित के लिये तत्पर रहेगी। श्री बथवाल ने कहा कि इन बच्चों के लिये सभी को तत्पर रहना होगा।इससे मिलने वाली अनुभूति ऐसी आत्मिक संतुष्टि देगी, जो कहीं नहीं मिलेगी।
Comments
Post a Comment