Skip to main content

DlightNews

आज दिनांक 23 अप्रैल 23 को स्थानीय के आकेजन बैंकट हॉल में भारत विकास परिषद नगर पीलीभीत शाखा का "अधिष्ठापन समारोह "राष्ट्र भावना एवं एवं समाज सेवा की सोच के साथ संपन्न हुआ । भारत विकास परिषद के प्रभारी जिला पीलीभीत डॉ अनिल सक्सेना ने बताया ,कार्यक्रम की शुरुआत मंच आपूर्ति के बाद ,भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र के सामने दीप  प्रज्वलन से की गई,, तदोपरांत वंदे मातरम राष्ट्रीय गान गीत श्रीमती अनीता शर्मा एवं श्रीमती अलका सिंह ने प्रस्तुत किया ,सभी अतिथियों का स्वागत अशोक शर्मा जी एवं कुमकुम अग्रवाल जी ने पटका को पहनाकर और छोटे बच्चे अजतेश सिंह ने सभी के तिलक लगाकर किया ,उपरांत भारत विकास परिषद के प्रांत महासचिव श्री राहुल यदुवंशी जी ने भारत विकास का परिचय सभी के सम्मुख रखा ।।इसके बाद रवि देव शर्मा जी ने अपने कार्यकाल वर्ष 22,23 की संक्षेप में रिपोर्ट प्रस्तुत की, उसके बाद पीलीभीत शाखा के संस्थापक डॉ अनिल सक्सेना जी ने सदस्यों को हीरे मोती बताते हुए उनके कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की और अपने संबोधन में कहा कि आज हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रांत में नंबर वन का दर्जा दिया गया है ,हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं चाहे वह महिलाओं का , ग्रामीण क्षेत्रों,, चाहे विकलांगों का हो ,चाहे छोटे बच्चों का हो, हमने भारत विकास परिषद शाखा के के द्वारा सभी क्षेत्रों में समाज के लिए काम किया और भारत विकास परिषद पीलीभीत का नाम रोशन किया इसके बाद प्रान्त संरक्षक प्रभात सक्सेना जी ने नई टीम के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना एवं सचिव श्री चौधरी सुधीर कुमार सिंह जी को और उनकी टीम को शपथ दिलाई और आशा व्यक्त की कि प्रांत की सर्वश्रेष्ठ पीलीभीत शाखा इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ रहने का प्रयास करेगी ,,इसके उपरांत सौरभ सक्सेना जी और डॉक्टर अनिल सक्सेना जी ने अपनी सीटों का आदान प्रदान उनको भारत विकास परिषद का चारटर प्रदान किया और सौरभ सक्सेना जी ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला और सभी को आश्वासन दिया कि पूर्व अध्यक्ष जी ने ऊंचाइयों पर ले जाने काम किया है उसी तरह नई टीम भी उनके निर्देशन में शाखा को ऊंचाई पर ले जाकर समाज के हर क्षेत्र में और परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों को करते हुए अपना नाम ऊंचा करेगी ।।इसके उपरांत सौरव जी ने प्रांत के 4 पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ शाखा  पुरस्कार dr अनिल सक्सेना जी को , सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का पुरस्कार श्री अनिल मैनी जी को,सबसे उत्तम सचिव रवि शर्मा जी को और विशेष सदस्य का उत्तम पुरस्कार श्री विनोद कुमार गुप्ता जी को प्रदान करवाया ।। इसके उपरांत भारत विकास परिषद शाखा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल जी ने भारत विकास परिषद में नए सदस्यों का समावेश हेतु आव्हान किया इस वर्ष श्री१ मनीष अग्रवाल जी ,नंबर 2 श्री मनोज अग्रवाल जी, नंबर 3 हरीश दिलवाली जी, नंबर 4 अवनीश सक्सेना जी, नंबर 5 श्री  रवि शंकर अग्रवाल जी को भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई ,और पिन लगाकर उनका सभा में स्वागत किया गया।। तदोपरांत प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना जी ने सभी  उपस्थित सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए आवाहन किया और आशा व्यक्त की की पीलीभीत की सर्वोत्तम शाखा महिलाओं में भी सर्वोत्तम कार्य करके दिखाएगी ऐसी मुझे पूर्ण आशा है।। आपने पीलीभीत शाखा की महिला संयोजिका डॉ अनूरीता सक्सेना को अपनी ओर से उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया,, अंत में राहुल यादुवंशे  जी ने अपने संबोधन में कहा  पीलीभीत शाखा ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत होकर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत को जानो,, गुरु वंदन छात्र वंदन,, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता,, तथा विकलांग सेवा में,, ग्रामीण सशक्तिकरण में,, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है और समाज में अपना योगदान दिया है और  प्रांत का नाम रोशन किया है, आपने कहा कि पीलीभीत शाखा   से राष्ट्रीय लेवल के कार्यक्रमों में ,क्षेत्रीय लेवल के कार्यक्रम में, परं।तीय लेवल के कार्यक्रमों में हर एक में आज की है अपनी  सहवागता कि  है ।इसकी हमें बहुत ही प्रशंसा करनी चाहिए और हमें आशा है, कि पिछली बार की तरह अगली बार में भी पीलीभीत शाखा हमेशा सर्वोत्तम रहेगी ऐसी हम आशा करते हैं और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेगी यह भी हमें उम्मीद है आज के कार्यक्रम में पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।।   कार्यक्रम के अंत में सचिव सुधीर कुमार चौधरी जी ने सभी का आभार किया और सभी को भोज के लिए आमंत्रण दिया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान जन गण मन के द्वारा संपन्न हुआ,, आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉक्टर अनिल सक्सेना एवं बाद में श्री सौरभ सक्सेना जी ने की।। संचालन श्री संजय जिंदल एवं श्री अशोक शर्मा जी ने किया।। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य श्री विनोद कुमार गुप्ता जी ,श्री अनिल मेनी जी ,श्री अशोक शर्मा जी, श्री मनोज मित्तल जी, श्री मनोज अग्रवाल, जी ,श्री एसपीएस संधू जी, श्री राकेश अग्रवाल जी ,श्री जगदीश सक्सेना जी ,श्री स्वतंत्रदेव जी ,श्री सौरभ अग्रवाल जी ,श्री drविजय कुमार सिंह जी, डॉक्टर विनय कुमार गुप्ताजी ,श्री संजय बंसल जी ,शिरीष सक्सेना जी ,श्री अनिल मेनी जी ,श्री अनिल कमल जी, अनीता शर्मा जी, श्रीमती कुमकुम अग्रवाल जी ,श्रीमती शीतल शर्मा जी आदि अनेक परिषद के सदस्य एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes