*विश्व पार्किंसन दिवस पर सीआरसी में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।विश्व पार्किंसन दिवस के अवसर पर सीआरसी में ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर वक्ता डॉ प्रियंका कुमारी, व्यवसायिक चिकित्सक सदर हॉस्पिटल जहानाबाद बिहार ने पार्किंसन के लक्षण तथा बचाव पर अपने विस्तृत विचार व्यक्त किए। अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ प्रियंका कुमारी ने कहा कि सामान्य तौर पर यह बीमारी 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में देखी जाती है, जिसकी वजह से उनको चलने में संतुलन की कमी तथा हाथ पैर में कंपन आदि महसूस होता है। इसके अलावा मांसपेशियों में जकड़न तथा उनकी गति धीमी हो जाती है। बेहतर फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, मनोवैज्ञानिक सलाह एवं स्पीच थेरेपी आदि के माध्यम से इस समस्या को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक एवं सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता व्यवसायिक चिकित्सा
Comments
Post a Comment