*युवा पत्रकार रूपेश कुमार जी के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए किया प्रार्थना*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । तेजतर्रार हंसमुख स्वभाव के युवा पत्रकार साथी रूपेश जी के आकस्मिक निधन पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकारों ने मृत पत्रकार स्व: रुपेश जी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।बताते चलें पत्रकार साथी रुपेश जी लगभग 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं।8-9 तारीख की देर रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां 9 तारीख की तड़के सुबह उनका देहांत हो गया है।इस मौके पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए। इस मौके पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, महामंत्री मनोज यादव,कार्यकारणी सदस्य संजय कुमार, अंगद कुमार प्रजापति, पूर्व संयुक्त मंत्री धनेश कुमार निषाद,प्रेमचंद चौहान,विवेक कुमार अस्थाना,संतोष सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव,विवेक कुमार, पंकज विश्वकर्मा, विनीत कुमार, सिकंदर यादव, गोविंद कुशवाहा, जितेंद्र यादव, दामोदर उपाध्याय, आनंद चौधरी, प्रवीण कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता, राम गोपाल द्विवेदी, अखिलेश पांडे सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment