भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र १ की राष्ट्रीय क्षेत्रीय कार्यशाला मुजफ्फरनगर में हसनापुर प्रांत द्वारा किंग जॉर्ज रिजोर्ट 7 मे दिनांक 15, 16 अप्रैल को संपूर्ण उत्तर भारत के सभी आठों प्रांतों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई, । राष्ट्रीय कार्यशाला से लौटने के उपरांत रोहिलखंड प्रांत के उपाध्यक्ष एवं पीलीभीत जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की रुहेलखंड पूर्वी प्रांत से वरिष्ठ पदाधिकारी क्रमशा प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार डॉ अनिल सक्सेना जी, प्रांत उपाध्यक्ष सेवा डॉ पंकज शर्मा जी ,प्रांत संगठन मंत्री श्री पंकज शर्मा जी, प्रांत महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना जी ने सहभागिता की,, वरिष्ठ पदाधिकारियों की।। कार्यशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र शंभू जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री तरुण शर्मा जी, क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबे जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री खेड़ा जी, ने विभिन्न सत्रों में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों को अपने मूल मंत्रों को संपूर्ण वी समाज में जन जन तक ले जाने का लक्ष्य रखा और सभी को भारत विकास परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एवं राष्ट्र को समर्पित भावना मजबूत करने के लिए आव्हान किया।। कार्यशाला में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह संधू जी ने कहा भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय परिवार की तरह विकसित हो चुका है और हमें अपने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ राष्ट्र के कोने-कोने के अंगों में अपनी मूल भावनाओं को स्थापित करना है और इसमें हम सभी का आपस में सहयोग तालमेल होना बहुत जरूरी है। कार्यशाला के समापन मे स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह प्रोफेसर साहब ने सभी को उपहार देकर विदाई दी और यहां आने के लिए सभी के लिए धन्यवाद दिया।। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment