*आज के परिवेश में समाचार पत्र का प्रकाशन एंव समाचार संकलन पूर्व की अपेक्षा बहुत ही कठिन कार्य हो गया है- उमेश मिश्र*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन गोरखपुर की मासिक बैठक सिविल लाइन स्थित डाक बंगले में संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में सकुशल सम्पन हुआ।
उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में समाचार पत्र का प्रकाशन एंव समाचार संकलन पूर्व की अपेक्षा बहुत ही कठिन कार्य हो गया है।समाचार संकलन में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है,फेक न्यूज से हमे बचना चाहिए।आज के बैठक की अध्यक्षता डॉ०सतीश चंद्र शुक्ल एंव संचालन श्री आर पी त्रिपाठी जी ने किया। बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों, प्रकाशको सहित समाचार पत्र के तमाम संवाददाता शामिल हुए। वक्ताओं ने समवेत स्वर में कहा कि संस्था को मजबूत करने के लिए संख्या बल के साथ साथ समय पर उपस्थित होने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में श्री धनंजय सिंह , श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव,श्री प्रभात सिंह ,श्री संजय कुमार सिंह, श्री राजन सिंह सूर्यवंशी, श्री सत्य प्रकाश सिंह, श्री गौरव श्रीवास्तव के साथ तमाम प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित थे। बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिव शंकर त्रिपाठी जी द्वारा मोबाइल पर समस्त उपस्थित सदस्यों की हौसला आफजाई करते हुए आगामी 22 मई 2023 को लखनऊ में होने वाले संस्था के कार्यक्रम में गोरखपुर के समस्त सदस्यों को आमन्त्रित किया।
Comments
Post a Comment