*उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में दयानंद इंटर कालेज सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को किया गया सम्मानित।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर26अप्रैल2023.दयानन्द इंटर कालेज गोरखपुर में कला वर्ग से अध्ययनरत छात्र सचिन चौहान कालेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया l सचिन चौहान के बारे में कालेज के प्रधानाचार्य अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से वार्ता करते हुये विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही वहाँ पर उपस्थित कला वर्ग के अध्यापक एवं क्लास टीचर भी सचिन चौहान के बारे में जानकारी दिया उसके पढ़ाई में परिश्रम किया उसका परिणाम है।साथ ही सचिन चौहान ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि मेरे गुरुजनो का आशीर्वाद एवं समय समय पर जो मार्गदर्शन मिला उनकी प्रेरणा प्रतिफल है ।संवादसूत्र, केशव जी की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment