*समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर आशिर्वाद एवं समर्थन मांगा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने हरसेवक पुर, मोहद्दीपुर, महेवा,बेतियाहाता आदि वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर आशिर्वाद एवं समर्थन मांगा। इस अवसर पर जुटे जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती काजल निषाद ने कहा कि गोरखपुर महानगर की जनता की आवाज आ रही है कि लहर बड़ी करारी है अबकी निषाद बहू की बारी है।उन्होने कहा कि एकाधिकार के खात्मे से ही विकास और सम्मान आयेगा।
श्रीमती काजल निषाद ने दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता स्व• कृष्ण मोहन पाण्डेय जी के आवास पर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धान्जलि अर्पित किया और शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त किया।
मोहद्दीपुर में श्रीमती काजल निषाद ने पार्षद प्रत्याशी शिवानंद यादव के कार्यालय का उदघाटन किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी एडवोकेट, मनुरोजन यादव, अमरेन्द्र निषाद, तूफानी निषाद, विश्वजीत त्रिपाठी,करूणा निधान प्रजापति, महेन्द्र निषाद, अनिता निषाद, शिवानंद यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनूप यादव ईश्वर, अविनाश तिवारी, धनन्जय सिंह सैंथवार,रामा यादव, संजय निषाद, शशिकांत दूबे,गवीश दूबे,अखिलेश यादव, राजेश सिंह सैथवार, अंगद यादव, अर्जुन यादव, सतेन्द्र गुप्ता,अनिल यादव, गीता साहनी, दुर्गविजय मौर्य, संजय यादव, सोनू चौहान, दीपक पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment