*मारवाड़ बिजनेस स्कूल नसीराबाद में आई ए एस' की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी की निःशुल्क कक्षाओं का हुआ शुभारम्भ*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 21 अपैल 2023 से 20 जूुन 2023 तक चलेगी कक्षाएं
21 अप्रैल ' सिविल सर्विसेज डे के अवसर पर मारवाड़ बिजनेस स्कूल,गोरखपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आई ए एस की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कक्षाओं का शुभारम्भ हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डा० संतोष कुमार त्रिपाठी नें विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। डा0 त्रिपाठी ने कहा कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए खुद को समर्पित करना पडेगा तथा लक्ष्य का निर्धारण करके ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
डा० त्रिपाठी ने बताया कि यु०पी०एस०सी० की अपेक्षाओं को समझ कर गम्भीरता से तैयारी प्रारम्भ करें । सफलता जरूर मिलेगी। डा० त्रिपाठी ने आज तैयारी कैसे करें तथा प्रारम्भिक परीक्षा हेत् विषय के चयन करने की सावधानिया एवं टिप्स बताया जाय ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री प्रियांशु वर्मा ने कहा कि असफलताओं से डर के लक्ष्य को ना छोड़े और निरन्तर प्रयास करते रहे जबतक सफलता न प्राप्त हो इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डाo समीर मिश्रा ने कहा कि सकारात्क सोच में ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास निहित है। परन्तु सकारात्मक सोच के लिए अनुशासन, आत्म विश्वास, लक्ष्य का उद्देश्य एवं अच्छा संचार माध्यम से ही सम्भव है कार्यकम का सफल संचालन प्रियांशु वर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्तागण, डा० रजनी दूबे, डा० समीर सुवन दत्त मिेश्र, तरन्नुम निशा डा० के० के प्रजापति, श्री अभिवन मिश्र, श्री विवेक कुमार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment