*पासी एकता संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 12अप्रैल 2023 को पासी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक पासवान एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पासवान के दिशा निर्देश पर पासी एकता संघ की पूरी टीम आज कोलुहा के प्रधान ब्रह्मानन्द पासवान जी के बड़े भाई की आसमयिक निधन , राम अवध मास्टर गुरु जी के पुत्र के आसमयिक निधन तथा कोल्हुआ मे ही पहलवान के माता जी आकस्मिक निधन पर पहुँच कर दुःख जताया । भगवान बुद्ध उक्त दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।व अपने श्री चरणों मे स्थान दे। पासी एकता संघ टीम के रिपोर्ट के बाद प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल रावत एवं जिला अध्यक्ष पंकज पासवान द्वारा केन्द्रीय कार्यालय-खोराबार में आवश्यक बैठक बुलायी गयी ।और शोक संवेदना व्यक्त किया तथा पासी एकता संघ इस दुःख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान कोर कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अप्रैल को होने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर साहब की जयंती साधारण तरीके से मनाया जाएगा ।कोई भी धूम धाम से प्रोग्राम नही होगा । क्योंकि समाज की अपूर्णीय छति हुई है । उक्त बातें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक पासवान के समक्ष कोर कमेटी द्वारा रखा गया ।जिलाध्यक्ष पंकज पासवान ,प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल रावत, कोषाध्यक्ष राकेश पासवान ,प्रदेश सचिव चन्द्रेश पासवान, नंदलाल प्रदेश उपाध्यक्ष,संगठन मंत्री गणेश पासवान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पासवान आदि सदस्य उपस्थित रहे।संवादसूत्र खोराबार केशव की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment