*सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा पारस बायोटेक प्रा.लि. द्वारा उत्पादित जैविक उर्वरक सल्फर माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं हरियाली गोल्ड की विक्रय प्रोत्साहन हेतु फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं कृषको की संगोष्ठी की आयोजन हुवा सम्पन्न*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 21 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवारप्रातः 10 बजे से होटल क्लार्क मे सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी गांधीनगर,गोलघर गोरखपुरद्वारा पारस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा उत्पादित जैविक उर्वरक सल्फर माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं हरियाली गोल्ड की विक्रय प्रोत्साहन हेतु फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं कृषको की संगोश्ठी की आयोजन किया गया।जिसमे लकी ड्रा से निकले विभिन्न पुरस्कारों जैसे टीवी,मोबाइल,वाशिंगमशीन,डिनर सेट,पंखा, कूलर,एवं मोटरसायकिल प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक पी.यन. दीक्षित जी द्वारा अपने संबोधन में सर्व प्रथम सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर स्व.विनोद सर्राफ को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुवे उनको नमन किया।तथा उनके कृत्यों पर प्रकाश डाले।साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बिक्रेता बंधुओ का आभार ब्यक्त करते हुवे उन्हें धन्यबाद ज्ञापित किया।उन्हों ने बताया कि इस समय सरकार भी जैविक रसायनों को प्रयोग करने हेतु बल दिया जा रहा है।तथा जिस प्रकार खेती के लिए सल्फर व माइक्रोन्यूट्रियंट उपयोगी है।साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में उत्तम किस्म के जैविक खाद एवम अन्य कृषि उत्पाद बढ़ाने वाले प्रोडक्ट का बिक्री करने की सुझाव दिया।तथा उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे भारत सरकार द्वारा रसायनिक खादों के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए संतुलित उर्वरक उपयोग करने के लिए जोर दिया जा रहा है।इसी क्रम में जैविक खाद,पी एस बी बायो पोटास के साथ सूक्ष्म तत्व उर्वरक का प्रयोग करने से खेत मे उर्वरा शक्ति तथा उत्पाद में बृद्धि होती है।एवं प्रति एकड़ लागत में कमी आती है।इस प्रकार किसानों को लाभ प्राप्त होता है।इस कार्यक्रम के आयोजक सर्राफ ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर विक्रम सर्राफ द्वारा भी सभी सम्मानित उर्वरक बिक्रेता बंधुओ का सहृदय आभार ब्यक्त करते हुवे धन्यबाद ज्ञाप्ति किया।तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उनके योगदान को सराहा।
Comments
Post a Comment