**प्रतापगढ **
*नगर पंचायत मानधाता से अध्यक्ष पद पर अरुण प्रकाश सिंह बड़े बाबू ने किया नामांकन*
अरूण सिंह बड़े बाबू के मैदान में उतरने से मांधाता नगर पंचायत का मौहाल होगा बहुत गर्म समाज में सरलता और निर्विवादित छवि से जाने जाते हैं अरुण प्रकाश सिंह नामांकन के बाद बोले अरुण - नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वर्गों का मिल रहा स्नेह,आशीर्वाद और समर्थन अरूण सिंह बहुत मिलन सर व्यक्ति हैं।
लोगों के स्नेह,आशीर्वाद और समर्थन से भेदभाव रहित करूंगा नगर पंचायत का विकास : अरुण प्रकाश सिंह बड़े बाबू ने कहा कि जो काम नहीं हुआ है उसे मैं पूरा करूंगा। अरुण के नामांकन के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी बनी हुई है। अच्छे छवि के कारण जनमानस का सहयोग मिलेगा तब मैं सभी लोगों को दुःख और सुख में साथ रहुगा
Comments
Post a Comment