*सूर्यकुण्ड धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर 151 लोगो ने एक साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ*
सूर्यकुण्ड धाम गोरखपुर पर 368वीं गंगा आरती स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा की गई।
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति सूर्यकुण्ड धाम श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समिति के स्वयंसेवकों द्वारा परिसर में स्थित हनुमानजी के मंदिर को साफ सफाई किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया उसके बाद 151 लोगो ने एक साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ। जय घोष पूरे प्रांगण में गूंज रहे थे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा इसके बाद मां गंगा की पावन आरती की गयी भोलेनाथ, हनुमान जी, भगवान गणेश की भी आरती-पूजन किया गया। इस दौरान घंट घड़ियाल गूंज रहे थे। विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 368वीं गंगा आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखकर इसका पूर्ण रूप से पालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष समरेन्दू सिंह, कोषाध्यक्ष सिद्धि गुप्ता, संध्या, कामेश राय, अजीत जैन, अजय मोहन गांधी, प्रभात मिश्र, दिव्य प्रताप सिंह, मनीष मिश्र, निशा निषाद, आँचल निषाद, नितिन वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment