*सेफ सोसाइटी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस का आयोजन*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सेफ सोसाइटी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस का आयोजन 90 एफ एम में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी श्रीमती सुधा मोदी , भुवनेश्वर पाण्डेय ,चाइल्ड लाइन के सिटी समन्यवक दिलीप कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। जिसके बाद बच्चों के द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमे बच्चो ने कैटवॉक के माध्यम से फलो और सब्जियों के बारे में बताया साथ ही देश रंगीला गाने पे प्रदर्शन किया और कुछ बच्चों ने कविताये भी सुनाई और अपने अधिकार को बताया।इसके बाद बाल श्रम पर बनाई गई एवम वंचित बच्चो द्वारा अभिनय की गई लघु फ़िल्म को प्रदर्शित किया गया । इसके बाद बच्चो के द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय में उच्च अला अधिकारियों को बच्चो के द्वारा गुलाब का फूल भेट दिया गया। जिससे उच्च अला अधिकारी प्रसन्न हुए और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही बच्चो के विकास के लिए पूर्ण सहयोग देने का अस्वाशन दिया।इसके बाद सी डब्ल्यू सी, जे जे बी, बाल संरक्षण अधिकारी को बच्चों ने जाकर गुलाब का फूल भेट किया ।इसके बाद सेफ सोसाइटी के द्वारा इंद्रा बाल विहार पर नीबू पानी का स्टाल लगाया और लोगो को नीबू पानी वितरित किया और लोगो को स्ट्रीट चिल्ट्रेन डे के बारे में बताया । सेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षों से बाल अधिकार,महिला उत्थान एवं स्वास्थ्य को लेकर के कई कार्यक्रम करवाती रहती है, इसके साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य कर रही है, साथ रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है| सेफ सोसाइटी के शैलेंद्र चतुर्वेदी,दिलीप दुबे,ब्रजेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, ज्ञानेस्वर जायसवाल, सुमित दुबे,शिप्रा, लक्ष्मी, शर्मिला, अर्पिता, सौम्या, अनामिका और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment