*ग्रामीणों की समस्यायों का सचिवालय से होगा समाधान-आशीष राय*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज ब्लाक प्रमुख राम अशीष राय ने कहा कि गांव के विकास में सचिवालय का महत्वपूर्ण स्थान है। जिस प्रकार प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में सचिवालय है उसी प्रकार गांव के विकास के लिए ग्राम सचिवालय काम करेगा।
रविवार को श्री राय क्षेत्र के कोड़ारी गांव में ग्राम सचिवालय का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिकतम सुविधा से लैस सचिवालय में ग्रामीण अपनी जरूरत की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं। नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में शामिल होने से विकास अब और तीव्र गति से होगा। उन्होंने कोड़ारी में हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की। अखण्ड शाही ने कहा कि योगी सरकार अब गांवों के विकास में लगी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधान श्री मती सुनीता सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के गांव का विकास हो रहा है। संचालन कर रहे मुन्ना शाही ने ब्लाक प्रमुख की प्रसंशा करते हुए कहा कि श्री राय कहने में नहीं कार्य करने में विश्वास करते हैं। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, बबलू राय, प्रधान विक्की निषाद, धीरज राय, बैरिस्टर यादव, सुजीत शाही, रामनिवास निषाद, रिंकू, मोती प्रधान आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment