*मेष की संक्रांति सतुआन कल 14 अप्रैल को मनेगा-पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। विद्वत् ज़नकल्याण समिति गोरखपुर के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया की मेष की संक्रांति सतुआन 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को दिन में 4 बजकर 47 मिनट पर हो रहा है,जिसका पुण्यकाल प्रात: काल से ही हो जाएगा,इस दिन विशेष रुप से सत्तूदान करने से बहुत ही पुण्य फल मिलता है। मान्यता है कि मेष की संक्रांति प्रारंभ होने से गर्मी बढ़ जाती है और ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ हो जाता है. इसलिए शास्त्रों में वर्णित है कि सत्तूदान,जल से भरा घटदान तथा जो भी शीतलता देने वाली वस्तुएं है उसका दान अवश्य करना चाहिए, स्वर्णदान करने से जितना पुण्य मिलता है उतना फल बसंत ऋतु कि समाप्ति तथा ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ में जलदान करने से मिलता है। ग्रीष्मयोर्मध्ये य:पानीयं प्रयच्छति। पले पले सुवर्णस्यफलमाप्नोति मानव:। सर्व दानेषु यत्पुण्यं सर्वतीर्थेषु यत्फलम् । तत्फलम् समवाप्नोति माधवे जलदानत:।
Comments
Post a Comment