*विश्व हिमोफीलिया दिवस: सीआरसी में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सीआरसी के स्टाफ श्री नीरज मधुकर, श्री विजय गुप्ता, श्री अरविंद पांडे, श्री संजय प्रताप सिंह एवं श्री मंजेश कुमार तथा डिप्लोमा विशेष शिक्षा के छात्र अभिषेक शर्मा, दिलीप कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा तथा सुनील जाटव एवं दिव्यांगजन के अभिभावक कुंवर अभिषेक प्रताप सिंह आदि ने रक्तदान किया। तकनीकी सहयोग हेतु इस अवसर पर जिला अस्पताल गोरखपुर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जेपी सिंह सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। इस पावन कार्य हेतु सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीआरसी गोरखपुर के अधिकारी अमित कुमार कच्छप एवं राजेश कुमार यादव ने अपने विशेषज्ञ विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री मंजेश कुमार ने किया। फिजियो थेरेपी विभाग के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने हीमोफीलिया के प्रबंधन के बारे में बताया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि मानवता के हित में सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। विशेष शिक्षक श्री अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment