*युवा जनकल्याण समिति के युवाओं ने मनायी बाबा साहब की जयंती,समाजसेवियों को किया सम्मानित*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 132वीं जयंती पर युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।इस दौरान युवाओं ने अम्बेडकर जी को स्मरण किया तथा उनके सम्मान मे बाबा साहब अमर रहें, संविधान निर्माता अमर रहें के नारे लगाये।कार्यक्रम का संचालन सचिव राहुल श्रीवास्तव तथा विशाल मिश्र द्वारा किया गया।जयंती कार्यक्रम मे संगठन अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों तथा शहर के समाजसेवियों को राष्ट्रीय संविधान पालनकर्ता नागरिक सम्मान 2023 के लिए प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बाबा साहब को स्मरण करते हुए कहा कि अम्बेडकर जी समाज सुधारक,अप्रतिमविधिवेत्ता,वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित,संविधान शिल्पी,भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडर जी को उनके 132वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन करता हूँ,किसी भी समाज का उत्थान उस समाज में शिक्षा की प्रगति पर ही निर्भर करता है। इस दौरान मुख्य रुप से- राहुल श्रीवास्तव,विशाल मिश्र, शैलेश गुप्ता,प्रकाश मणि,श्री प्रकाश विश्वकर्मा,जितेन्द्र प्रजापति,नीरज पाण्डेय,राहुल गौतम,निखिल कश्यप,दिवाकर मणि,नरेन्द्र मोहन प्रजापति,सूरज जायसवाल, मयंक श्रीवास्तव,घनश्याम,विजय,शिवानन्द,रविकांत आदि अधिक संख्या मे लोगों की उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment