डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत मैं वार्ड नंबर एक से लेकर वार्ड नंबर 4 तक 7 निश्चय योजना के तहत सड़क नाली गली का निर्माण किया गया जोकि वार्ड सदस्य मुखिया द्वारा 7 निश्चय का काम करवाया गया है यह काम क्या गया है जोकि इस काम को कहते हैं कला विकास हमारे पदाधिकारी कहते हैं की कला विकास को खत्म करो मगर यहां पर कला विकास उपलब्ध होता है जोकि कंजरी पश्चिम पार वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 4 तक काम किया गया है यह काम को 6 महीना भी नहीं हुआ है पीसीसी ढलाई भी कागज की तरह पानी में गिर गया है या किसी गाड़ी किसी रास्ता से निकालना सोचता है वह गाड़ी उसी रास्ते पर फंस जाती है जो कि अभी कब्रिस्तान से लेकर फोर्चों के घर तक रोड पीसीसी भला हुआ है यह रोड दोनों साइड टूट टूट कर बिखर गया है इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है यह काम तो पदाधिकारी के लिए बहुत अच्छा क्या है क्योंकि उसके लिए घूस का जरूरी है आपका विकास कुछ भी हो मगर पदाधिकारी या प्रतिनिधि को रुपया कमाने के लिए मिल जाए अगर रोड नाली गली कुछ भी हो उससे प्रतिनिधि या पदाधिकारी को कोई परवाह नहीं है यह रोड जो देख रहे हैं एक टरक ने 50 बोरी मक्का लोड कर जा रहा था अचानक पीसीसी ढलाई टूट कर बिखर गया थोड़ा सा बच गया ट्रक भी पानी में चला जाता और डराइवर भी नहीं बच सकता था इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए की इस काम को मरो मत किया जाए
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment