समजसेवी एवं पूर्व शिक्षक हुसैन अहमद ऊर्फ लोटस का निधन इलाके में मातम का माहौल!
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मधुबनी:-बिस्फी प्रखंड के औंसी बिचलाटोला निवासी हुसैन अहमद ऊर्फ लोटस का आज निधन हो गया नमाजे जनाजा कल सोमवार 2 बजे उनके निवास औँसी बिचलाटोला मे अदा की जएगी मिली जानकारी के अनुसार बीते रात अचानक तबीअत ख़राब हो जाने के कारण उनको किरीबस हॉस्पिटल मधुबनी मे एड्मिट किया गया था बिगड़ते तबीयत को देख कर फिर वहा से आज सुबह पटना रेफर किया गया पटना जाने के करम मे रास्ते मे सोभन के करीब मरहूम आखरी सांस ली!मरहूम आपने पीछे 2 लड़का और 3लड़की छोड़ गये!

Comments
Post a Comment