उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा अयोध्या ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या के माध्यम से शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा अयोध्या ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या के माध्यम से शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या: लॉक डाउन की स्थिति में भी शिक्षकों द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन ऑनलाइन शिक्षण कार्य का जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन किया गया,आज इसी बात को लेकर जिला अध्यक्ष हरीश तिवारी ने अपने मांग पत्र में माननीय शिक्षा मंत्री से अपनी मांगों को लेकर कहा कि लॉकडाउन में फीस न आने के कारण विद्यालय का प्रबंध तंत्र वेतन देने में असमर्थ है, ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों की आर्थिक व्यवस्था दयनीय है,और वह भुखमरी के कगार पर है,इस स्थिति में भी महोदय अध्यापकों को विद्यालय आने से रोका जा रहा है, अतः आपसे अनुरोध है कि शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए जीविकोपार्जन हेतु तत्काल मासिक आपदा राहत राशि न्यूनतम ₹15000 प्रतिमाह उपलब्ध कराने की कृपा करें,जिससे शिक्षकों की जान की परवाह के साथ उनके परिवार का भरण पोषण हो सके,इसके लिए उत्तर प्रदेश का शिक्षक समाज आपका सदैव आभारी रहेगा,इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरीश तिवारी के नेतृत्व में संरक्षक रामफेर मिश्रा, अशोक कुमार पांडे,सतीश यादव,रामजी गुप्ता, व मनोज चौरसिया आदि ज्ञापनकर्ता उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment