*अवैध गांजा सहित दो चोर गिरफ्तार चोरी का माल हुआ बरामद*
*रिपोर्टर-: अखिलेश यादव*
*अयोध्या,*
चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार बरामद , पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओम श्री विजय पाल सिंह पुलिस श्री निपुण अग्रवाल Asp क्षेत्राधिकारी नगर में दिनांक/29.08.2020/ को की सूचना के आधार पर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के माल सहित अवैध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन जने बताया मुखारविंद से हमें सूचना मिली थी
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1, *सुरेंद्र यादव पुत्र मंसाराम निवासी तालग्राम थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या*
2, *सत्य प्रकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सूरत सिंह निवासी सरायरसी थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या*
*बरामदगी का विवरण* 1, *एक आदद पर्स*
2, *एका अदद आधार कार्ड*
3, *चोरी किया गया नगद रुपया*
4, *आदद घटना में प्रयुक्त बोलेरो जीप*
5, *1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा*
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
*श्री नितेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,*
*उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन,*
*उप निरीक्षक श्री अमित कुमार प्रभारी चौकी जेल,*
*उप निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव प्रभारी चौकी रिकाबगंज,*
*उप निरीक्षक श्री यादव राजेश रामदेव,*
*कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर सरोज,*
*कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,*
Comments
Post a Comment