*अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत----*
*मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस*
*प्रतापगढ़*
अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड पार कर रही 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। द्वारिका गांव थाना रानीगंज निवासी संजय सोनी की 7 वर्षीय पुत्री आरोही सोनी शनिवार के दिन अपने पिता के साथ शीतला मंदिर के द्वार पर अपनी दादी की दुकान पर आई हुई थी।उसी बीच बच्ची रोड पार होने लगी। तभी भुपियामऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर के बाद अज्ञात चालक वाहन सहित फरार हो गया।बेटी की मौत से सदमे में आया पिता!मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंचे सिटी चौकी, भुपियामऊ चौकी व कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ।मासूम के शव को देख परिजनों में मचा कोहराम।।
Comments
Post a Comment