कानपुर देहात रूरा के नीरज गन हाउस का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु डीएम ने की संस्तुति रामस्वरूप सिंह बेदाग छवि के नेता
कानपुर देहात रूरा के नीरज गन हाउस का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु डीएम ने की संस्तुति रामस्वरूप सिंह बेदाग छवि के नेता अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर से रिपोर्ट
कानपुर देहात 27 अगस्त,जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रूरा कस्बे में संचालित नीरज गन हाउस की व्यवसायिक दुकान के लाइसेंस को निरस्तीकरण हेतु डीएम डॉ दिनेश चंद्र द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की आख्या के अनुसार संस्कृति करते हुए। शासन को फाईल भेजी गई है। उक्त गन हाउस के संचालक नीरज सिंह गौर पर जहरीली शराब कांड गंभीर मामलों में मुकदमा पंजीकृत होने के चलते एवं विकास दुबे और पुलिस मुठभेड़ बिकरू कांड में कारतूस आपूर्ति आदि के मामले में उक्त कार्रवाई की गई है।बताते चले पूर्व में नीरज के पिता देवप्रताप सिंह रुरा के नगर पंचयात अध्यक्ष रह चुके है इस समयनीरज की माता जी नगर पंचयात अध्यक्ष रमा देवी के पुत्र नीरज सिंह गौर और इनके भाई विनय सिंह मंजूर अहमद पूर्व सभासद कई माह मंडौली शराब कांड में जेल भी जा चुके है इस समय जमानत पर बाहर है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि तत्कालीन समय हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था नीरज सिंह से उनका कोई लेना देना नही है हालाकि पूर्व मंत्री रामस्वरूप सिंह गौर एक बेदाग छवि के नेता रहे है उन पर कोई भ्रस्टाचार का आरोप नही है

Comments
Post a Comment