सपा कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन में पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई
सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाई कार्यकर्ता उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन के दोनो किनारे पर साईकल ट्रैक में लगी खराब हुई लाइटो को लेकर दे रहे थे धरना प्रदर्शन
जनपद में लागू धारा 144 व कोविड अधिनियम के तहत नियमो का उल्लंघन करने पर गंगाघाट पुलिस की कार्रवाई
गंगाघाट कोतवाल ने धरना देने वाले 35 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई
नगर में गणेश विसर्जन में जुलूस निकालकर विसर्जन करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
कोतवाल गंगाघाट अरविंद सिंह ने कहा जुलूस निकालकर विसर्जन करने वालो पर धारा 144 व कोविड अधिनियम के तहत की जाएगी कार्रवाई
बीते बुधवार को विसर्जन में गए युवक गंगा में गहरे पानी मे गया था डूब, दूसरे दिन भी युवक का नही चला कोई पता
जुलूस में विसर्जन में जाने वाले आधा दर्जन लोगों को कोविड-19 के तहत नियमो का उल्लंघन करने, धारा 144 का उल्लंघन करने पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल

Comments
Post a Comment